CG News: पेट्रोल-डीजल टैंकरों के चालक इस ढाबे में बेचते थे थोड़ा-थोड़ा तेल, पुलिस पहुंची तो रह गई दंग...16 हजार लीटर तेल ड्रमों और डिब्बों में भरा मिला

CG News: पेट्रोल-डीजल टैंकरों के चालक इस ढाबे में बेचते थे थोड़ा-थोड़ा तेल, पुलिस पहुंची तो रह गई दंग...16 हजार लीटर तेल ड्रमों और डिब्बों में भरा मिला
X
कोरबा जिले में छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने राजा ढाबा से लगभग 16000 लीटर पेट्रोल और डीजल जप्त किया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर...

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने राजा ढाबा से लगभग 16000 लीटर पेट्रोल और डीजल जप्त किया। साथ ही जिस टैंकर से अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का परिवहन किया जाता था उसे भी जप्त किया गया है। मामला जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, छुरी स्थित राजा ढाबा में पुलिस ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान वहां से लगभग 16000 लीटर पेट्रोल और डीजल बरामद हुआ। इसके अलावा गोदाम में रखा गया टैंकर भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस ने पेट्रोल-डीजल जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


Tags

Next Story