World Soil Day : इस कॉलेज में इको क्लब ने मनाया विश्व मृदा दिवस... छात्राओं और अध्यापिकाओं ने लिया ये संकल्प

World Soil Day : इस कॉलेज  में इको क्लब ने मनाया विश्व मृदा दिवस... छात्राओं और अध्यापिकाओं ने लिया ये संकल्प
X

दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय (Ghanshyam Singh Arya Kanya Mahavidyalaya)में मंगलवार को विश्व मृदा दिवस (World Soil Day )मनाया गया है। जिसमें इको क्लब (Eco Club) के सदस्यों ने जमकर हिस्सा लिया। इसका उद्देश्य मिट्टी के महत्व को उजागर करना है। मिट्टी की खराब स्थिति के कारण मिट्टी का तेजी से कटाव हो रहा,जो दुनिया भर में एक गंभीर पर्यावरणीय मुद्दा बनता जा रहा। लगभग 45 साल पहले भारत में मिट्टी बचाओ आंदोलन की शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य लोगों का ध्यान मृदा संरक्षण और टिकाऊ प्रबंधन की ओर लाना है। मिट्टी के क्षरण के बारे में जागरूक करना है।


इस अवसर पर ईको क्लब के सदस्यों ने मृदा संरक्षण के लिए लिए शपथ ली। ईको क्लब की सदस्य निशा साहू ने मृदा की गुणवत्ता बनाये रखने की जानकारी दी। इस मौके पर ईको क्लब की उपाध्यक्ष आभारानी गुप्ता और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मृदुला वर्मा, प्राध्यापिका सहित छात्राएं उपस्थित रही थी । इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. तृप्ति खनंग ने की थी ।

Tags

Next Story