CG NEWS : चुनाव सिर पर, थानों में अब तक 63 फीसदी ही लायसेंसी हथियार जमा

CG NEWS : चुनाव सिर पर, थानों में अब तक 63 फीसदी ही लायसेंसी हथियार जमा
X
रायपुर जिले में 1800 के करीब लायसेंसी हथियार हैं, इनमें से 1128 लोगों ने अपना अस्त्र अब तक जमा कराए हैं। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। विधानसभा चुनाव(assembly elections)के लिए आचार संहिता लगने के एक से दो माह पूर्व ही पुलिस लायसेंसी हथियार (police license weapons)जमा कराना शुरू कर देती है और लायसेंसी अस्त्रों को जमा करा लिया जाता है। आचार संहिता लगने के बाद अब तक 63 प्रतिशत ही लायसेंसी हथियार जमा हो पाए हैं। गौरतलब है, रायपुर जिले में 1800 के करीब लायसेंसी हथियार हैं, इनमें से 1128 लोगों ने अपना अस्त्र अब तक जमा कराए हैं। अब तक 37 फीसदी लायसेंसी हथियार जमा नहीं होने के सवाल पर एएसपी ग्रामीण नीरज चंद्राकर का कहना है कि जिन लोगों ने हथियार जमा नहीं कराए हैं, पुलिस ऐसे लोगों को जल्द से जल्द हथियार जमा करने की हिदायत दे रही है। हथियार जमा नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस अफसर ने उचित वैधानिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। जिन लोगों ने अपने हथियार जमा नहीं कराए हैं, पुलिस ऐसे लोगों को नियमित कॉल कर हथियार जमा करने के लिए दबाव बनाने का भी काम कर रही है।

हथियार जमा कराने इस तरह की परेशानी

जिले में जिनके पास लायसेंसी हथियार हैं, उनमें से कइयों के घर का पता बदल गया है। ऐसे लोगों ने अपना पता बदलने के बाद पुलिस को अपने नए पते की जानकारी ही नहीं दी है। ऐसे लोगों की पतासाजी करने में पुलिस को • परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कइयों ने अपना - मोबाइल नंबर बंद कर दिया है या बदल दिया है। इस वजह से पुलिस का उन लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

जिनके नाम से हथियार, उनमें से कई काल-कवलित

चुनाव आचार संहिता लगने के पहले हथियार जमा नहीं कराने वालों में से कई ऐसे लोग भी हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। उनके वारिसान ने पुलिस को इसकी सूचना तक नहीं दी है। पुलिस को ऐसे लोगों से भी शस्त्र जमा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई ऐसे लोग हैं, जो शहर छोड़कर दूसरे शहर या राज्य में शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन उन्होंने भी पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी है।

Tags

Next Story