CG News : हाथियों के मूवमेंट पर बंद रहेंगी क्षेत्र की बिजली, ड्रोन से की जाएगी निगरानी

- किसी भी तरह की लापरवाही पर होनी करवाई
लोरमी। वनांचल क्षेत्र के सामान्य रेंज खुड़ाया वनपरिक्षेत्र (forest area)में एक बार फिर से हथियों (elephants )के मूवमेंट को देखते हुए विभाग (department)ने थर्मल ड्रोन से निगरानी करने निर्णय लिया है। नर हाथी की करंट से मौत के बाद विभाग ने वन्य प्राणियों की निगरानी में सक्रियता दिखाने के साथ आठ गांव की बिजली सप्लाई रोकने निर्देश दिया है। इसके अनुसार जब-जब हाथियों के मूवमेंट की जानकारी मिलेगी, तब-तब बिजली सप्लाई बंद कर दी जाएगी। नर हाथी की भूतकछार बीट के 486 में शिकारियों ने 11 केव्ही से अवैध तार बिछाया था, जिसके बाद 21 नवंबर को करंट से एक नर हाथी की मौत हो गई थी।
विभाग ने हाथियों की निगरानी थर्मल ड्रोन सिस्टम से करने निर्णय लिया है। इस तकनीक से दिन एवं रात दोनों समय विभाग को हाथियों पर निगरानी करने में मदद मिलेगी। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में वनक्षेत्र में हाथी मित्र दल एवं निगरानी दल जैसे अभियान चलाकर ग्रामीणों को जोड़ा जाएगा, जो पूरे समय काम करेगी। हाथी की मौत के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सुरक्षागत कारणों को मजबूती से कार्य करने प्रपोजल तैयार कर प्रस्ताव उच्चाधिकारियों के टेबल पर रखें जा रहे हैं।
बरती गई लापरवाही
वनक्षेत्र में बीट गार्ड से लेकर डिप्टी रेंजर सहित उच्चाधिकारियों जिम्मेदारी तय होती है, लेकिन हाथी का शव दो दिन बाद मिलने की जानकारी विभाग को मिलती है । मध्यस्थता के अभाव से यह घटना प्रतीत होती है, जब पंडरिया वनांचल के वन विभाग के कर्मचारियों की सूचना के बाद भी हाथी की निगरानी में लापरवाही क्यों बरती गई।
आठ गांव की बिजली सप्लाई बंद
जंगल क्षेत्र में विचरण के बाद आठ ग्रामो में बिजली को अस्थाई रूप से सप्लाई बंद करने का पत्र उप वन मंडलाधिकारी ने विद्युत वितरण विभाग को लिखा है, जिसपर विभाग ने उक्त ग्रामो में बुधवार की रात बिजली सप्लाई बंद कर दी। यहां ग्राम भूत कछार और डोंगरीगढ़ लोरमी से एवं 6 गांव की बिजली की सप्लाई पंडरिया फीडर से होती है। बिजली बंद होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग पर अपनी नाकामी छुपाने के लिए अंचल के लोगों के साथ अन्याय का आरोप लगाया है।
अस्थायी तौर पर बिजली बंद
वन विभाग एसडीओ हंसदास सूर्यवंशी ने बताया कि हाथियों की निगरानी थर्मल ड्रोन से की जाएगी। विद्युत विभाग को आठ ग्रामों के क्षेत्र में हाथियों के मूवमेंट को देखते हुए अस्थाई रूप से सुरक्षागत कारणों से पत्र लिखा गया था। मामले में विभागीय जांच जारी है, जवाबदार कर्मचारियों के ऊपर भी सख्त कार्रवाई होगी।
मूवमेंट पर बंद होगी बिजली
मुंगेली डीएफओ सत्यदेव शर्मा ने बताया कि, हाथी की मौत के मामले में मोबाइल के कॉल डिटेल पुलिस से मिल गए हैं। बिजली पूरी तरह से बंद करने नहीं लिखा गया है। अगर हाथी का मूवमेंट वन क्षेत्र में होता है तो उस मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद बिजली सप्लाई बंद करने कहा गया है, ताकि हाथियों को किसी तरह का नुकसान न हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS