CG News : महतारी वंदन योजना का लाभ सबको मिलेगा, किसी के बहकावे में आकर भटकने की जरूरत नहीं-शर्मा

श्याम किशोर शर्मा-नवापारा-राजिम। नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा (Prasanna Sharma)ने एक लोगो से अपील की है कि, महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana)को लेकर किसी की बातों में आकर आपको कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है। श्री शर्मा ने कहा कि, इस योजना को भाजपा अपने घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के रूप में प्रस्तुत किया था, अत: सरकार के गठन होते ही इस योजना का प्रस्ताव सबसे पहले पास होगा और सभी पात्र हितग्राहियों को इसका घर पहुंच लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि, इसके साथ ही भाजपा अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करेगी। श्री शर्मा ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की मेजारिटी और अभनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू की जीत पर समस्त मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा ने बताया कि मौसम साफ होते ही नवनिर्वाचित विधायक इंद्रकुमार साहू का विजय जुलूस आभार रैली के रूप में शहर में निकाली जाएगी। उन्होने शहर के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS