CG NEWS : फेक वीडियो वायरल करने के मामले में एफआईआर दर्ज

- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में की गई थी शिकायत
- जांच में फेक निकला वीडियो
रायपुर। फेसबुक (Facebook)पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भाजपा के कथित प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister )और पूर्व मंत्री (former minister.)के बीच मारपीट होने का जिक्र किया जा रहा था। भाजपा (BJP)के पदाधिकारियों ने इस वीडियो को झूठा और फेक बताते हुए इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में की थी।जांच के बाद यह वीडियो फेक भी पाया गया, जिसके बाद इस मामले में निर्वाचन पदाधिकारी की सूचना पर वीडियो अपलोड करने वाले के खिलाफ सिविल लाइन थाना (Civil Line police station) में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है।
भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि छत्तीसगढ़ के शान के पेज के संचालक ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री के बीच मारपीट का झूठा और फेक वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर वायरल किया है। इस शिकायत की जांच राज्यस्तरीय मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति ने की। जांच में वीडियो को चुनाव प्रचार के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 171 जी का उल्लंघन करते पाया गया। इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया, जिसके बाद इस मामले में सिविल लाइन थाना में फेसबुक पर फेक वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS