CG NEWS : आपसी विवाद में पत्नी पर लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग, हाथ में लगी गोली

CG  NEWS : आपसी विवाद में पत्नी पर लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग, हाथ में लगी गोली
X
पुलिस के मुताबिक शुभांकर नंदी ने अपनी पत्नी पर गोली तलाई है। घटना के समय घर में केवल पति-पत्नी मौजूद थे। पुरानीबस्ती सीएसपी राजेश चौधरी के मुताबिक शुभांकर शराब पीने का आदी है। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। डीडीनगर थाना क्षेत्र (DD Nagar police station area)में आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर अपने लाइसेंसी पिस्टल ( शाम चार से पांच बजे के बीच रोहणीपुरम( Rohanipuram)की है। पत्नी पर गोली चलाने वाला पेशे से एलआईसी एजेंट है। घटना के बाद पुलिस ने फरार होने की कोशिश कर रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शुभांकर नंदी ने अपनी पत्नी पर गोली तलाई है। घटना के समय घर में केवल पति-पत्नी मौजूद थे। पुरानीबस्ती सीएसपी राजेश चौधरी के मुताबिक शुभांकर शराब पीने का आदी है। सीएसपी ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि शुभांकर ने नशे की हालत में अपनी पत्नी के साथ विवाद करते हुए आवेश में आकर उस पर फायरिंग की होगी। फायरिंग की घटना में गोली महिला के हाथ में लगी है। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है, महिला की स्थिति सामान्य है।

सात दिन पहले थाने से छुड़ाई थी पिस्टल

पुरानीबस्ती सीएसपी के मुताबिक शुभांकर की पिस्टल वर्ष 2019 से थाने में जमा थी। विधानसभा चुनाव होने के बाद वह नौ दिसंबर को थाने से अपनी पिस्टल लेकर गया है। पुलिस के अनुसार शराब पीने का आदी होने की वजह से शुभांकर अपनी पत्नी के साथ आए दिन विवाद करने के साथ मारपीट करता था। शुभांकर के दो बच्चे हैं,दोनों की उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच है।

झूमा झटकी के बीच गोली चली

पुलिस के अनुसार शुभांकर ने अपनी पत्नी के साथ विवाद करते हुए मारने की धमकी देते हुए उस पर पिस्टल तान दी। इसी दौरान महिला ने अपना बचाव करने शुभांकर से पिस्टल छीनने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों के बीच झूमा झटकी हुई और पिस्टल से गोली चल गई। इसके बाद शुभांकर अपनी पत्नी को घायल अवस्था में छोड़ मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने बाद में पतासाजी कर गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Next Story