CG NEWS : दिवाली पर फ्लाइट के किराये की आसमानी उड़ान, दिल्ली-मुंबई का सफर महंगा

CG NEWS : दिवाली पर फ्लाइट के किराये की आसमानी उड़ान, दिल्ली-मुंबई का सफर महंगा
X
इस बार भी दिवाली पर ट्रेनों में सफर करने वालों को परेशानी, तो फ्लाइट में यात्रा करने वालों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। दिवाली में अभी दस दिन शेष है, मगर त्योहार के दो दिन पहले का फ्लाइट किराया काफी बढ़ चुका है। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। दस दिन बाद होने वाली दिवाली (celebrate Diwali)मनाने घर आने वालों को इस बार दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग बढ़ चुकी है, तो फ्लाइट( flight)का किराया भी आसमान पर पहुंच चुका है। दिवाली के दो दिन पहले किसी भी शहर से हवाई यात्रा (air travel)करने के लिए दस हजार रुपए से अधिक फेयर देना पड़ रहा है। जिन सेक्टर में संचालित होने वाली फ्लाइट की संख्या कम है, वहां का किराया बीस हजार तक पहुंच चुका है। त्योहार के दौरान सफर करने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से ट्रेनों में वेटिंग बढ़ जाती है, तो फ्लाइट की ज्यादा सीट बुकिंग होने के कारण एयरलाइंस कंपनियां किराए में बढ़ोतरी कर देती हैं।

इस बार भी दिवाली पर ट्रेनों में सफर करने वालों को परेशानी, तो फ्लाइट में यात्रा करने वालों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। दिवाली में अभी दस दिन शेष है, मगर त्योहार के दो दिन पहले का फ्लाइट किराया काफी बढ़ चुका है। ट्रैवल्स कारोबार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दिल्ली जैसे शहरों से रायपुर आने का टिकट सामान्य दिनों में पांच से सात हजार रुपए में मिल जाता है, उसका किराया 19 हजार रुपए तक पहुंच चुका है। इसी तरह किसी भी बड़े शहर से इन दिनों रायपुर आने के लिए यात्रियों को दस हजार रुपए से अधिक खर्च करने ही पड़ेंगे। इतना ही नहीं, जिन शहरों से रायपुर से एकाध फ्लाइट का संचालन किया जाता है, वहां से आने का किराया तीन से चार गुना अधिक हो चुका है। त्योहार समाप्त होने के बाद रायपुर से दूर शहरों की यात्रा करने के लिए लोगों को अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे।

उड़ान कम तो यात्री भी कम

विंटर शेड्यूल के दौरान रायपुर से प्रयागराज के बीच नियमित रूप से संचालित होने वाली फ्लाइट को बंद कर दिया गया है। वहीं रायपुर-जगदलपुर के बीच उड़ान के दिन में कटौती कर दी गई है। रायपुर से एयरक्राफ्ट का संचालन कम होने की वजह से यात्रियों की संख्या में इसका असर दिखेगा। बीते सप्ताह रायपुर से आवागमन करने वाली 344 उड़ानों में 47126 यात्रियों ने अपनी यात्रा पूरी की थी।

10 नवंबर का किराया

शहर आने जाने का

■ दिल्ली 19600 13146

■ मुंबई 22800 5900

■ हैदराबाद 19000 4900

■ बेंगलुरु 21000 6500

■ इंदौर 11000 6500

■ पुणे 17000 5500

विशेष उड़ानें भी

दिवाली पर फ्लाइट के किराये की आसमानी उड़ान, दिल्ली-मुंबई का सफर महंगा होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बढ़ी हुई है। व्हीआईपी आवागमन की वजह से विशेष एयरक्राफ्ट यहां लैंड कर रहे हैं। आने वाले दिनों में रायपुर विमानतल में विमानों की सरगर्मी और बढ़ने के आसार हैं। एयरक्राफ्ट की बढ़ती आवाजाही को ध्यान में रखते हुए यहां फ्लाइट की चार पार्किंग भी तैयार करने का काम शुरू किया गया है।

Tags

Next Story