CG NEWS : सप्ताह में तीन दिन मिलेगी फ्लाइट, बिलासपुर से नई दिल्ली की सीधी उड़ान 31 से

CG NEWS :  सप्ताह में तीन दिन मिलेगी फ्लाइट, बिलासपुर से नई दिल्ली की सीधी उड़ान 31 से
X
अलायंस एयर की तरफ से जारी विंटर शेड्यूल के अनुसार बिलासपुर से दिल्ली की विमान सेवा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी । प्रयागराज के लिए भी विमान सेवा इन्हीं दिनों में उपलब्ध रहेगी, क्योंकि एक ही विमान बिलासपुर को इन दोनों शहरों से कनेक्ट करेगा। पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर । बिलासपुर (Bilaspur) से नई दिल्ली (New Delhi)के लिए सीधी विमान सेवा(direct air service)की मांग पूरी हो गई है। 31 अक्टूबर से यह सेवा यात्रियों को उपलब्ध हो जाएगी। बिलासपुर से दिल्ली की सीधी फ्लाइट की सुविधा सप्ताह में तीन दिन मिलेगी। अलायंस एयर की तरफ से जारी विंटर शेड्यूल के अनुसार बिलासपुर से दिल्ली की विमान सेवा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी । प्रयागराज के लिए भी विमान सेवा इन्हीं दिनों में उपलब्ध रहेगी, क्योंकि एक ही विमान बिलासपुर को इन दोनों शहरों से कनेक्ट करेगा। विमान सेवा के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार बिलासपुर से दिल्ली जाने वाला विमान दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर यहां से उड़ान भरेगा और शाम 5 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगा।

यह विमान सुबह 9 बजे दिल्ली से उड़कर सवा 11 बजे बिलासपुर पहुंचेगा। दिल्ली से बिलासपुर आने वाली विमान ही दोपहर करीब पौने 12 बजे प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 1 बजे वहां पहुंच जाएगा। वापसी में दोपहर डेढ़ बजे प्रयागराज से उड़कर यह विमान दोपहर पौने 3 बजे बिलासपुर पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा की मांग लंबे समय से की जा रही थी, परन्तु अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया था।

ट्रायल में मिला रिस्पांस

पिछले दिनों ट्रायल में दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा आरंभ की गई, इसका काफी अच्छा रिस्पांस मिला। कहा जा रहा है कि इसे देखते हुए ही अब इस सेवा को विंटर शेड्यूल में शामिल कर लिया गया है। दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा आरंभ होने से इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी। विधानसभा चुनाव और उसके बाद भी दिल्ली आने जाने में लोगों को काफी आसानी होगी।

Tags

Next Story