CG News : रेलवे में पहली बार 80 ट्रेनों को रद्द करने का फरमान, हड़कंप के बाद 50 ट्रेन हुई बहाल...30 ट्रेन रहेगी रद्द

CG News : रेलवे में पहली बार 80 ट्रेनों को रद्द करने का फरमान, हड़कंप के बाद 50 ट्रेन हुई बहाल...30 ट्रेन रहेगी रद्द
X
  • बिलासपुर मंडल के चंदिया रोड स्टेशन में 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा तीसरी लाइन कार्य।
  • रेलवे ने गरीब रथ, नर्मदा एक्सप्रेस समेत शालीमार व अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस के साथ प्रमुख ट्रेनों को किया रद्द।
  • त्योहार खत्म होने के बाद अब शुरू होगा पटरियों का काम, तीसरी लाइन के काम से 30 ट्रेन रहेंगी रद्द।

रायपुर। त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद रेलवे(railway)में एक बार फिर ट्रेनों (train)के रद्द होने का सिलसिला शुरू हो गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पहली बार शनिवार को एक साथ 80 ट्रेनों के रद्द होने का आदेश जारी किया। शुक्रवार को रेलवे ने राजनांदगांव- कन्हान (Rajnandgaon-Kanhan)और बिलासपुर मंडल (Bilaspur division) के चंदिया रोड स्टेशन में पटरियों का काम बताकर 80 ट्रेनों को रद्द करने का फरमान जारी किया, लेकिन रेलवे के इस आदेश से यात्रियों में हड़कंप मच गया। विरोध की आशंका को देखते हुए रेलवे ने आनन फानन में 40 मिनट के भीतर लगभग 50 ट्रेनों को बहाल कर 30 ट्रेनों को रद्द किया।

बिलासपुर मंडल के चंदिया रोड में 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक 30 ट्रेनों को रद्द किया, जिसके कारण रायपुर से चिरमिरी, रीवा, भोपाल, इंदौर, अजमेर समेत बरौनी व लखनऊ जाने वाली प्रमुख ट्रेन रद्द रहेगी। हरिभूमि ने त्योहार से पूर्व ही ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी दी थी। जनवरी तक दक्षिण पूर्वमध्य रेलवे समेत उत्तर व पश्चिम रेलवे में लगातार पटरियों के काम से ट्रेन रद्द रहेगी। जानकारी मुताबिक 4 दिसंबर से पहले रेलवे 48 ट्रेनों को फिर से रद्द कर

जोन और मंडलों में अब भी अधूरे हैं काम

हरिभूमि ने जोन के रेलवे अधिकारियों सकता है। से पटरियों के पेंडिंग और आगामी कार्यों को लेकर बातचीत की, जिस पर रेलवे के अफसरों का साफतौर पर कहना है कि विभिन्न जोन में कार्य चल रहा है। कई जोन और मंडलों में काम अब भी अधूरे हैं, जिसे नवंबर और दिसंबर व जनवरी में पूरा किया जाएगा। बता दें कि दपूमरे में भी चक्रधरपुर रेल मंडल और कटनी के अलावा बिलासपुर मंडल में कार्य अधूरे हैं। सूत्रों के मुताबिक जोन से पटरियों और आधुनिकीकरण समेत अन्य कार्यों का प्रपोजल बनाकर रेलवे को दिया था, उन सभी कार्यों की मंजूरी मिल चुकी है। अब जोन अपनी सुविधानुसार ट्रेन रद्द कर कभी भी काम कर सकता है।

धीमी गति से चल रहा कामकाज

रेलवे में पटरियों और आधुनिकीकरण का कार्य धीमी गति से चल रहा है। इस वजह से एक काम के लिए रेलवे को बार-बार ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है। रेलवे निर्धारित समय में काम पूरा नहीं कर पा रहा है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों के रद्द किए जाने की सूचना अब यात्रियों को सफर से सप्ताहभर पहले से दे रहे हैं, ताकि उन्हें दूसरी ट्रेन का टिकट खरीदने में दिक्कत न हो, लेकिन लगातार ट्रेनें रद्द होने से अब हर यात्री पहले से रिजर्वेशन कराने से बच रहे हैं।

छठ से लौटने यात्रियों को होगी दिक्कत

रेलवे पटरियों का काम बताकर शालीमार एक्सप्रेस, दुर्ग-अजमेर समेत सांतरागाछी व भोपाल एक्सप्रेस व नर्मदा एक्सप्रेस को रद्द किया है। इन ट्रेनों के रद्द होने से छठ पूजा में दूसरे राज्य गए यात्रियों को लौटने में दिक्कत होगी। भोपाल रूट पर तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों के रद्द होने से अमरकंटक एक्सप्रेस में यात्रियों का दबाव बढ़ेगा | 30 ट्रेनों के रद्द होने से प्रत्येक ट्रेन से 700 से 800 यात्री रेलवे से रिफंड लेंगे। जोन को लगभग 4 लाख तक यात्रियों को टिकट का रिफंड देगा।

रद्द होने वाली गाड़ियां

1)25 नवम्बर से 04 दिसंबर तक 08269 चिरमिरी- चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

2)25 नवम्बर से 04 दिसम्बर 08270 चंदिया रोड - चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

3 ) 23 नवम्बर से 04 दिसम्बर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

4 ) 24 नवम्बर से 05 दिसम्बर 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

5) 22 नवम्बर से 04 दिसम्बर 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6) 24 नवम्बर से 06 दिसम्बर 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

7 ) 25 नवम्बर व 02 दिसम्बर 20971 उदयपुर- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8) 26 नवम्बर व 03 दिसम्बर 2023 को 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

9) 29 नवम्बर को सांतरागाछी से 20828 सांतरागाछी- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10) 30 नवम्बर 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 ) 25 नवम्बर व 02 दिसम्बर 22830 शालीमार- भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12) 28 नवम्बर व 05 दिसम्बर 22829 भुज - शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

13) 24 नवम्बर से 04 दिसम्बर 11265 जबलपुर - अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 14) 25 नवम्बर से 05 दिसम्बर 11266 अंबिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

15) 23 नवम्बर से 04 दिसम्बर 18247 बिलासपुर - रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

16) 24 नवम्बर से 05 दिसम्बर 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 17 ) 26 नवम्बर व 03 दिसम्बर 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

18) 27 नवम्बर व 04 दिसम्बर 18214 अजमेर - दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

19) 30 नवम्बर व 07 दिसम्बर 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

20) 02 दिसम्बर व 09 दिसम्बर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

21) 27 नवम्बर, 01 व 04 दिसम्बर 12535 लखनऊ- रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

22) 28 नवम्बर, 02 व 05 दिसम्बर 12536 रायपुर - लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

23) 29 नवम्बर को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

24) 30 नवम्बर को 22170 सांतरागाछी- रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

25) 24 नवम्बर से 04 दिसम्बर 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

26) 25 नवम्बर से 05 दिसम्बर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

27) 24 नवम्बर से 04 दिसम्बर 11751 रीवा - चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 28) 25 नवम्बर से 05 दिसम्बर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

29) 24 नवम्बर से 04 दिसम्बर 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

30) 25 नवम्बर 2023 से 05 दिसम्बर 11202 शहडोल - नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Tags

Next Story