CG NEWS : तीन अलग-अलग शहरों में 24 घंटे के भीतर चार चोरियां, अंतर्राज्यीय गैंग के हाथ होने का शक

CG NEWS : तीन अलग-अलग शहरों में 24 घंटे के भीतर चार चोरियां, अंतर्राज्यीय गैंग के हाथ होने का शक
X
रायपुर में जिन दो कारोबारियों के यहां चोरी की घटनाएं हुई हैं, उनमें से एक जगह पर उन्हें चोर का सीसीटीवी फूटेज मिला है। फूटेज में एक चोर चोरी कर भागता दिख रहा है। चोरी करने वाले युवक की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर...
  • 50 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के डायमंड, सोने-चांदी के जेवर, नकदी पर किया हाथ साफ
  • पुलिस सभी जगह के सीसीटीवी फूटेज मंगाकर कर रही जांच

रायपुर। चुनाव (elections)में पुलिस (police)की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए चोरों ने रायपुर (Raipur), दुर्ग (Durg)तथा कांकेर (Kanker)में चार कारोबारियों (businessmen)के यहां से 50 लाख रुपए से ज्यादा के डायमंड, सोने-चांदी के जेवर तथा नकदी पर हाथ साफ किया है। पुलिस को इन चोरी की घटनाओं में किसी अंतर्राज्यीय गैंग का हाथ होने की आशंका है। जिन शहरों में चोरी की घटनाएं हुई हैं, रायपुर एंटी क्राइम (Raipur Anti Crime)एंड सायबर यूनिट (Cyber Unit )की टीम उन शहरों की पुलिस से संपर्क कर चोरों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

क्राइम डीएसपी दिनेश सिन्हा के मुताबिक रायपुर में जिन दो कारोबारियों के यहां चोरी की घटनाएं हुई हैं, उनमें से एक जगह पर उन्हें चोर का सीसीटीवी फूटेज मिला है। फूटेज में एक चोर चोरी कर भागता दिख रहा है। चोरी करने वाले युवक की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। अफसर के अनुसार चोरी के बारे में उन्हें कुछ क्लू मिला है। पुलिस के अनुसार चोर ने अपने शिकार के यहां किसी तरह की रैकी करने के बजाय रेंडमली घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

चारों शहरों में 24 घंटे के भीतर हुई चोरियां

गौरतलब है कि, रायपुर के दो स्थानों के साथ दुर्ग तथा कांकेर में जिन कारोबारियों के यहां चोरी की घटनाएं हुई हैं, वह 24 घंटे के भीतर हुई हैं। चोरी की घटनाएं मतदान के दिन शुक्रवार तथा उसके दूसरे दिन शनिवार को हुई हैं। चोरों को इस बात की जानकारी थी कि मतदान के दिन पुलिस व्यस्त रहेगी, साथ ही उस दिन पुलिस चुनावी ड्यूटी से फारिग होकर थकी रहेगी। इस बात का चोरों ने फायदा उठाया।

सभी चोरियां एक ही पैटर्न में

जिन कारोबारियों के यहां चोरी की घटनाएं हुई हैं, उनके निवास में चोर चोरी करने सब्बल का उपयोग करते हुए खिड़की की ग्रिल को सब्बल से अड़ाकर काटे, उसके बाद घर में चोरी करने के लिए घुसे। जिन कारोबारियों के यहां चोरी हुई है, उनके घरों में एक या दो चोर ही घुसने के पुलिस को ! प्रमाण मिले हैं।

ठंड में होती है बाहरी गिरोह की आमद

ठंड शुरू होने के साथ ही राज्य में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग की आमद होती है। हाल के दिनों में चार बड़ी चोरी की घटनाओं के साथ मौदहापारा थाना क्षेत्र के जयराम कांपलेक्स में एक आर्टिफिशयल ज्वेलरी कारोबारी की दुकान में ढाई लाख रुपए की आर्टिफिशयल ज्वेलरी तथा नकदी पांच लाख रुपए की चोरी हुई है। पुलिस को उस चोरी की घटना में किसी बाहरी गिरोह का हाथ होने की आशंका है।

चोरों के बारे में कुछ क्लू मिले

काइम डीएसपी दिनेश सिन्हा ने कहा कि, राजधानी तथा अन्य शहरों में हाल के दिनों में जो तीन चार बड़ी चोरी की घटनाएं हुई है, उन मामलों की पड़ताल करने वहां की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। चोरी की घटना में किसी बाहरी गिरोह का हाथ है या स्थानीय, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। चोरों के बारे में कुछ क्लू मिले है, उसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story