CG NEWS : चावल के पीछे छिपा रखा था 2.58 करोड़ का गांजा

महासमुंद। खंडा चावल के पीछे गांजा छिपाकर तस्करी (ganja smuggle )किए जाने की योजना फेल हो गई वहीं, मौका पाकर तस्करी के आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। महासमुंद पुलिस(Mahasamund police)ने ट्रक में रखे 2.58 करोड़ का गांजा जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बरगढ़ से दिल्ली ले जाने की तैयारी थी।
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद पुलिस को सूचना मिली कि बरगढ ओडिशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बड़ा खेप 10 चक्का ट्रक में ओडिशा से महासमुंद होते हुए रायपुर, मध्यप्रदेश, दिल्ली ले जाने वाला है। जिस पर पुलिस अधीक्षक महासमुंद से निर्देश मिलने के बाद महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी, तभी 10 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 2783 सांकरा, बसना की तरफ से आकर ग्राम राजा सेवैया आकाश आटो पार्ट के सामने नेशनल हाईवे 53 अवतार ढाबा के पास खड़ी हुई। पिथौरा में वाहन को बिना वाहन चालक खड़ा देख नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो की टीम एवं थाना पिथौरा की पुलिस टीम को संदेह प्रतीत हुआ है। जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे ट्राली में 295 नग प्लास्टिक के बोरी में चावल का खंडा भरा हुआ। बोरियों को हटाने के बाद नीचे 18 नग दूसरी बोरी मिली। इसे जब खोलकर देखा गया, तो इसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन में कुल 18 नग प्लास्टिक बोरियों में कुल 517 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला।
कार्रवाई में यह रहे शामिल
ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन, अति पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु अधिकारी (पु) पिथौरा प्रेमलाल साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक अमित शुक्ला, उप निरी रविंद्र ध्रुव, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक नसीमुददीन खान आर रमाकांत साहू, संदीप भोई,देव कोसरिया, शैलेष ठाकुर, जितेन्द्र बाघ निरीक्षक संजय दलात,विजय कुमार शर्मा,उपनिरीक्षक श्रीराम पांडे (टीम प्रभारी) आर प्रहलाद सिंह तोमर एनसीबी इंदौर क्षेत्रीय इकाई एवं थाना पिथौरा टीम के द्वारा की गई।
गांजा सहित 2.76 करोड़ का सामान जब्त
वाहन में रखे 5 क्विंटल 17 किलो ग्राम गांजा कीमत लगभग 2,58,50,000 रुपए एवं 10 चक्का ट्रक वाहन कीमत लगभग 15,00,000 रुपए तथा 295 नग खण्डा चावल कीमत लगभग 2,50,000 कुल 2,76,00,000 रुपए का सामान जब्त किया गया। उक्त घटना में संलिप्त आरोपी फरार है। भारी मात्रा में अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस के तहत थाना पिथौरा में कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS