CG NEWS : क्रिकेट के भगवान ने देखा टाइगर, गंडई में उठाया चाय का लुत्फ

सत्यम शर्मा - राजनांदगांव। क्रिकेट (Cricket)के भगवान और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Bharat Ratna Sachin Tendulkar)अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park)पहुंचे हुए हैं। दो दिनों के लिए पहुंचे सचिन ने बुधवार को अलसुबह सफारी का भी सफर किया। इस दौरान उन्होंने हिरण- पक्षियों के साथ ही कान्हा के टाइगर भी देखा सफारी के बाद वे कान्हा स्थित एक रिसोर्ट में रूके हुए हैं। नाइट हल्ट करने के बाद आज वे सड़क मार्ग से वापस रायपुर लौटेंगे। अपने कान्हा सफर के दौरान ही सचिन ने खैरागढ़ जिले (Khairagarh district)के गंडई स्थित एक होटल में रूककर चाय का आनंद भी लिया।
उल्लेखनीय है कि, सचिन अपने परिवार के साथ हवाई सफर के जरिए मंगलवार को ही रायपुर पहुंचे थे, जहां से वे सड़क मार्ग के रास्ते पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के मंडला जिला स्थित कान्हा नेशनल पार्क गए हैं। रायपुर से कान्हा नेशनल पार्क के सफर में ही गंडई स्थित नटराज होटल में उन्होंने चाय पी। इस दौरान होटल में उपस्थित सभी लोगों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। इसके साथ ही वापसी में भोजन करने का भी वादा होटल स्टॉफ से किया है। अपने दो दिवसीय दौरे पर कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की रेंज पहुंचे सचिन ने बुधवार सुबह जंगल सफारी का लुफ्त उठाया है। वे गुरुवार को वापस लौटेंगे। कान्हा नेशनल पार्क मध्यप्रदेश राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है। कान्हा को राष्ट्रीय उद्यान 1 जून 1955 को और बाघ अभयारण्य सन् 1973 में घोषित किया गया था । यह राज्य के बालाघाट और मंडला जिले में 940 वर्ग किमी पर विस्तारित है। यहां बंगाल बाघ, भारतीय तेन्दुआ, स्लोथ रीछ, बारहसिंगा और सोनकुत्ता मिलते हैं। जानकारी के अनुसार मौजूदा वक्त में यहां करीबन सवा सौ से अधिक टाईगर हैं।
फैंस की लगने लगी भीड़
सचिन तेंदुलकर के कान्हा नेशनल पार्क आने की जानकारी प्रबंधन को भी नहीं थी। अचानक सचिन के आते ही सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त की गई। सुबह सफारी करने के बाद दिनभर सचिन स्थानीय रिसोर्ट में ही रूके रहे। जैसे ही सचिन के कान्हा पहुंचने की खबर फैली, उनके समर्थकों के पहुंचने का भी सिलसिला शुरू हो गया। दिनभर सचिन के समर्थक कान्हा के मुक्की गेट पहुंचकर उनकी एक झलक पाने की कोशिश में लगे रहे। सचिन ने कुछ फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
चेकपोस्ट में वाहन की जांच
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते लागू आचार संहिता के कारण चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की जांच चल रही है। मंगलवार को रायपुर से मंडला जिले के सफर के दौरान क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के वाहन की भी जांच की गई। मिली जानकारी के अनुसार इस बीच तीन स्थानों में पुलिस की टीम ने उनसे पूछताछ की। इसके साथ ही ड्यूटी में तैनात कर्मियों ने उनके साथ तस्वीरें भी ली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS