CG News: गोरेलाल बर्मन ने भी छोड़ दी कांग्रेस पार्टी, जोगी कांग्रेस में हुए शामिल.. पामगढ़ से लड़ेंगे चुनाव

CG News: गोरेलाल बर्मन ने भी छोड़ दी कांग्रेस पार्टी, जोगी कांग्रेस में हुए शामिल.. पामगढ़ से लड़ेंगे चुनाव
X
जेसीसीजे में नेताओं का प्रवेश जारी है। कांग्रेस नेता गोरेलाल बर्मन ने जनता जोगी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पार्टी में प्रवेश कराया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। जेसीसीजे (JCCJ) में नेताओं का प्रवेश जारी है। कांग्रेस नेता (congress leader) गोरेलाल बर्मन ने जनता जोगी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष (party state president) अमित जोगी ने पार्टी में प्रवेश कराया। बर्मन 2018 में कांग्रेस के उम्मीदवार थे। उन्हें पामगढ़ (pamgarh) से टिकट चाहिए थी।

जेसीसीजे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने उन्हें पार्टी में प्रवेश दिलाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बैटिंग और BJP बालिंग कर रही है JCCJ ऑलराउंडर है। वे हमारे बिना मैच नहीं जीत सकते। उन्होंने आगे कहा कि अगर गोरेलाल बर्मन हार गए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

पामगढ़ में मेरे लिए मान-सम्मान की लड़ाई

वहीं गोरेलाल बर्मन ने कहा कि पामगढ़ (pamgarh) में मेरे लिए मान-सम्मान की लड़ाई है। मैंने अपने 20 साल कांग्रेस को दिया। लेकिन मुझे टिकट नहीं मिली। पामगढ़ में कांग्रेस ने बाहरी को प्रत्याशी बनाया मैं कांग्रेस और BJP प्रत्याशी को हराऊंगा और वहां पर जीतूंगा।

Tags

Next Story