CG News: तीन कंटेनर्स में कर रहे थे गुड़ाखू-तंबाकू का परिवहन, एफएसटी की टीम ने किया जप्त

CG News: तीन कंटेनर्स में कर रहे थे गुड़ाखू-तंबाकू का परिवहन, एफएसटी की टीम ने किया जप्त
X
चेकिंग के दौरान तीन कंटेनर्स से गुड़ाखू-तंबाकू बरामद हुआ। चालकों के पास ई-वे परमिट न होने के कारण पुलिस ने तीनों गाड़ियों को जप्त कर लिया और आगे की कार्यवाही के लिए जीएसटी के अधिकारियों को सौंप दिया है। पढ़िए पूरी खबर...

अकाश सिंह पवार-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में एफएसटी की टीम ने तम्बाकू और गुड़ाखू से भरे तीन कंटेनर जप्त किया है। जप्त किए गए कंटेनर्स की कीमत 45 लाख रुपए बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए कंटेनर्स को अधिकारियों को सौंप दिया है।

बता दें कि, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार वाहनों की चेकिंग जारी है। इसी कड़ी में जीपीएम जिले में एफएसटी की टीम ने वाहनों की चेकिंग कर रही है। इस दौरान वहां पर तीन कंटेनर पहुंचे। चेकिंग करने पर तीनों वाहनों से गुड़ाखू-तंबाकू बरामद हुआ, जिसकी कीमत 45 लाख रुपए बताई जा रही है।

वाहन जप्त कर जीएसटी के अधिकारियों को सौंपा

पूछताछ में पता चला कि, कंटेनर्स दिल्ली से बेंगलुरु के लिए निकले हुए हैं। चालकों के पास ई-वे परमिट न होने के कारण एफएसटी की टीम ने तीनों गाड़ियों को जप्त कर लिया और आगे की कार्यवाही के लिए जीएसटी के अधिकारियों को सौंप दिया है।

Tags

Next Story