CG News : एक्सप्रेस-वे पर रांग साइड चली गाड़ी तो टायर होगा पंचर, किलर देगा दंड

CG News : एक्सप्रेस-वे पर रांग साइड चली गाड़ी तो टायर होगा पंचर, किलर देगा दंड
X
रायपुर स्मार्ट सिटी प्रबंधन ट्रैफिक विभाग के सहयोग से यह काम कर रहा है, जिसमें पंडरी, फाफाडीह, तेलीबांधा और शंकरनगर इन 4 क्षेत्रों से होकर गुजरने वाले एक्सप्रेस-वे पर टायर किलर से तेज रफ्तार वाहनों की गति पर ब्रेक लगेगी। पढ़िए पूरी खबर...

■ ट्रैफिक संभालने कई चौराहों पर सोलर सिग्नल भी

4 जगहों से गुजरने वाले रास्ते पर व्यवस्था

रायपुर। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Raipur Smart City Limited,) ट्रैफिक विभाग (traffic department)के सहयोग से एक्सप्रेस-वे (expressway)पर गलत दिशा से आने-जाने वाले वाहनों पर ब्रेक लगाने टायर किलर लगा रहा है। इससे एक ओर जहां आकस्मिक दुघर्टना पर रोक लगेगी, वहीं हड़बड़ी में गलत दिशा में जाने वालों के वाहन का टायर पंचर होने से उन्हें सबक मिलेगा।शहर में एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले हिस्से में टायर किलर लगाया जा रहा है।

रायपुर स्मार्ट सिटी प्रबंधन ट्रैफिक विभाग के सहयोग से यह काम कर रहा है, जिसमें पंडरी, फाफाडीह, तेलीबांधा और शंकरनगर इन 4 क्षेत्रों से होकर गुजरने वाले एक्सप्रेस-वे पर टायर किलर से तेज रफ्तार वाहनों की गति पर ब्रेक लगेगी। इस ब्रेकर से रांग साइड में जाने वाले वाहन के टायर पंचर होते ही लोगों को यह अहसास होगा कि जल्दबाजी में उन्होंने गलत दिशा में गाड़ी दौड़ा दी। मेट्रो सिटीज की तर्ज पर शहरवासियों को गलत दिशा में वाहन चालन के प्रति हतोत्साहित करने यह कदम उठाया जा रहा है, ताकि लोग यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना से खुद और दूसरों के बचा सकें।

सड़क खुदाई से आधे दर्जन सिग्नल बंद, जल्द होगी मरम्मत

स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है. शहर में जगह-जगह पाइपलाइन बिछाने, अंडरग्राउंड केबल के लिए सड़कों की खुदाई कार्य के कारण आधा दर्जन स्थानों पर लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया है। इनमें महिला थाना चौक, बंजारी वाले - बाबा मजार चौक मोतीबाग, पुरानी बस्ती, लाखेनगर चौक सहित अन्य स्थानों पर लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल शामिल हैं। बंद पड़े सिग्नलों को सुधारने का काम जल्द शुरू किया जाएगा।

50 जगहों पर सोलर पैनल वाले ट्रैफिक सिग्नल

राजधानी में इस समय 50 जगहों पर सौर ऊर्जा से चलित ट्रैफिक सिग्नल रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अलग-अलग जगह लगवाए हैं। 8 घंटे के बैटरी बैकअप वाले इस स्वचालित सिग्नल से जहां बिजली की बचत हो रही है। वहीं चौक-चौराहों पर यातायात नियंत्रित करने ट्रैफिक के जवानों की ड्यूटी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के साथ इस कार्य के लिए अनुबंध किया गया है। अनुबंधित एजेंसी ने शहर के अलग-अलग लोकेशन पर ये सिग्नल लगाए हैं। इनमें अग्रसेन चौक समता कॉलोनी, आमापारा चौक, अशोका टॉवर, अवंति बाई चौक, आजाद चौक, बंजारी वाले बाबा मजार चौक, भगतसिंह चौक, भाठानंद चौक, मनपुरी तिराहा, केनाल स्क्वायर पंडरी, सिटी कोतवाली चौक, देवेंद्र नगर चौक, फाफाडीह चौक, गोगाव टर्निंग रिंगरोड नंबर 2. हीरापुर चौक रिंगरोड नंबर 2, जयस्तंभ चौक, झाबक पेट्रोल पंप तिराहा रिंगरोड नंबर 2, गदवारा चौक, कालीबाड़ी चौक, कलेक्टोरेट चौक, लाखेनगर चौक, महावीर नगर चौक, महिला थाना चौक, मरही माता चौक मेकाहारा पुरान फायर ब्रिगेड राजीव गांधी चौक इसके अलावा पचपेड़ी नाका चौक, पंडरी कपड़ा मार्केट, पुलिस लाइव धमतरी रोड, एमएमआई चौक, अमलीडीह चौक, केके रोड, सरोना, शारदा चौक, शास्त्री चौक, तात्यापारा तेलीबांधा चौक, बूढेश्वर चौक, वीआईपी चौक, टिकरापारा सिद्धार्थ चौक सहित फुंडहर, अग्रसेन धाम चौक में सोलर पैनल से संचालित ट्रैफिक सिग्नल काम कर रहे हैं। इसके अलावा खम्हारडीह थाने के पास, पंचशील नगर चौक और श्यामनगर चौक में लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल पर वाहनों की आवाजाही की निगरानी जयस्तंभ चौक के पुराने बस स्टैंड स्थित दक्ष सेंटर से की जा रही है।

Tags

Next Story