CG News : श्री सूर्या पुष्पा फाउंडेशन की पहल, जरूरतमंदों में बांटे गए कपड़े

CG News  : श्री सूर्या पुष्पा फाउंडेशन की पहल, जरूरतमंदों में बांटे गए कपड़े
X
विगत 2 सालों से लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और पूरी टीम के साथ लगातार काम आगे बढ़ रहा है। कई संस्थाओं के साथ मिलकर रक्तदान शिविर हेल्थ शिविर निः शुल्क शिक्षा वृद्ध आश्रम में सेवा दिव्यांग बच्चों को शिक्षा वस्त्र दान जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक किया है। पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर। श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन (Sri Surya Pushpa Foundation)ने आज बिलासपुर रेलवे स्टेशन (Bilaspur Railway Station)के साई मंदिर के पास याचकों को कपड़ा वितरण किया । जिसमें संस्था के सभी सदस्यों ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया । फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला ने बताया कि, विगत 2 सालों से लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और पूरी टीम के साथ लगातार काम आगे बढ़ रहा है। कई संस्थाओं के साथ मिलकर रक्तदान शिविर हेल्थ शिविर निः शुल्क शिक्षा वृद्ध आश्रम में सेवा दिव्यांग बच्चों को शिक्षा वस्त्र दान जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक किया है। जिले में पुलिस के साथ मिलकर निजात अभियान, महिला सशक्तिकरण का अभियान चलकर छत्तीसगढ़ में महिला कमांडो की टीम बनाएगें।

एकजुट होकर समाज की बुराई को मिटा पाए और एक अनोखी पहल बच्चों को मोबाइल से दूर करने का अभियान लगातार स्कूल में चला रहे हैं और इसके साथ उन्होंने 2000 पेड़ों का लक्ष्य भी पूरा कर लिया है। बताया जा रहा है कि, 26 नवंबर को गौरव शुक्ला का जन्मदिन था इस उपलक्ष्य में याचकों को कपड़ा वितरण किया। कहा कि, यैसा कुछ करना चाहिए इससे अच्छा आपका जन्मदिन नही हो सकता आप अच्छा करे आपके साथ अच्छा हो होता रहेगा जो दिया वही वापस आएगा । छत्तीसगढ़ में विस्तार करने जा रहे हैं जब आए थे तो अकेले थे अपने अच्छे स्वभाव और सरल स्वभाव की वजह से लोग उनसे जुड़ने जा रहे हैं बड़ी तेजी से निस्वार्थ भाव से लोग काम कर रहे हैं ।

वृद्ध आश्रम का निर्माण करना

इस संस्था का उद्देश्य है कि, वृद्ध आश्रम का निर्माण करना है इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है भविष्य में फाउंडेशन का अपना वृद्धआश्रम होगा । बताया जा रहा है कि, 31 दिसंबर को 2 साल की अवधि पूर्ण होने जा रही है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव शुक्ला ,आमना राजगीर, जया साहू, टिकेश्वर शाव ,राधव साहू ,प्रियंका बघेल आरती तिवारी, का महत्वपूर्ण योगदान था।

Tags

Next Story