CG News : कोल्ड स्टोरेज, अनाज कारोबारी के चार दर्जन ठिकानों पर आईटी के छापे

CG News : कोल्ड स्टोरेज, अनाज कारोबारी के चार दर्जन ठिकानों पर आईटी के छापे
X

■ छापे की कार्रवाई में तीन सौ अफसर शामिल

■ आईटी रिटर्न में गड़बड़ी टैक्स चोरी करने की आशंका में कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)तथा मध्यप्रदेश की संयुक्त आईटी टीम (IT team)गुरुवार को कोल्ड स्टोरेज(cold storage)के व्यवसाय (business)से जुड़े कारोबारी तथा एक ब्रोकर के चार दर्जन ठिकानों पर छापे की कार्रवाई करने पहुंची है। छापे की कार्रवाई में तीन सौ आयकर अफसर(Income Tax officers)शामिल हैं। छापे की कार्रवाई टैक्स चोरी करने की आशंका में की गई है। पहले दिन की कार्रवाई में आईटी अफसरों को कारोबारियों के ठिकानों से क्या मिला, इसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है। छापे की कार्रवाई तीन से चार दिन चलने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक, आयकर अफसरों की टीम राजेश्वरी के साथ बालाजी, मां शारदा, मानवी कोल्ड स्टोरेज में छापे की कार्रवाई करने के लिए पहुंची है। इसके साथ ही बालकिशन माहावार ब्रोकर, सूरज पल्सेस भानपुरी के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई करने के लिए पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक छापे की कार्रवाई में रायपुर की टीम के साथ मध्यप्रदेश के इंदौर, जबलपुर, भोपाल के अफसर शामिल हैं। पहले दिन छापे की कार्रवाई में आईटी अफसर कारोबारियों के लैपटॉप, कम्प्यूटर तथा आय-व्यय का लेखा जोखा अपने कब्जे में लेकर कारोबारियों द्वारा पिछले तीन साल के लेन-देन की डिटेल खंगाल रहे हैं। इसके साथ कारोबारियों के निवास तथा ऑफिस में दस्तावेजों की पड़ताल कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आईटी अफसरों को कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर कच्चे में लेन-देन करने की जानकारी हाथ लगी है।

आईटी रिटर्न में गड़बड़ी होने पर कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक आईटी रिटर्न में गड़बड़ी पाए जाने पर आईटी के अफसरों ने कारोबारी ठिकानों पर छापे की कार्रवाई है। सूत्रों के मुताबिक पिछले तीन-चार सालों के आईटी रिटर्न में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाए जाने के बाद आयकर अफसरों ने कारोबारियों के कारोबार पर नजर रखने के साथ उनके लेन-देन पर नजर रखने लगे। आईटी रिटर्न तथा लेन- देन में अंतर पाए जाने पर आयकर अफसरों ने छापे की कार्रवाई की है।

बिलासपुर में भी कार्रवाई

बिलासपुर। नागपुर - इंदौर से आई 100 से अधिकारियों की टीम बुधवार रात को ही बिलासपुर पहुंच गई थी और गोपनीय जगहों पर रुकी थी। इस टीम के रुकने की जानकारी किसी भी स्थानीय अधिकारी को नहीं थी। यहीं से आयकर की यह टीम दूसरे शहरों के लिए छापामार कार्रवाई के लिए रवाना हुई। बिलासपुर में व्यापार विहार, सिरगिट्टी और तिफरा क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज और अनाज गोदामों में कार्रवाई। छापे में क्या मिला इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। इस बार आयकर विभाग के निशाने पर कोल्ड स्टोरेज और अनाज व्यवसायी रहे। दरअसल, कोल्ड स्टोरेज और गोदामों में अनाज की बोरियां रखी गई हैं। इनका स्टॉक मेन्टेन नहीं किया गया है। इसमें सभी कोल्ड स्टोरेज संचालकों से पूछताछ की जा रही है। आयकर विभाग को जांच में जेवर और कैश मिला है। जिसकी जांच जारी है। आयकर विभाग की टीम ने दोपहर में छापा मारा था आईटी की टीम द्वारा लैपटॉप, कम्प्यूटर्स और डाक्यूमेंट्स की भी जांच की जा रही है। मौ

Tags

Next Story