CG NEWS : जगदलपुर की उड़ान अब तीन दिन, प्रयागराज फ्लाइट का आज अंतिम सफर

CG NEWS : जगदलपुर की उड़ान अब तीन दिन, प्रयागराज फ्लाइट का आज अंतिम सफर
X
रविवार से रायपुर के यात्री दिल्ली (Delhi)के रास्ते जैसलमेर (Jaisalmer)तक अपना सफर पूरा कर सकेंगे। विंटर शेड्यूल में रायपुर से विभिन्न शहरों के लिए संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या में कटौती कर दी गई है।पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। सातों दिन रायपुर के यात्रियों को लेकर जगदलपुर (Jagdalpur) जाने वाली अलायंस एयर की फ्लाइट( Alliance Air flights)अब सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी। वहीं रायपुर (Raipur)से प्रयागराज (Prayagraj ) के बीच आवाजाही करने वाली फ्लाइट का संचालन शनिवार को अंतिम बार होगा। रविवार से रायपुर के यात्री दिल्ली (Delhi)के रास्ते जैसलमेर (Jaisalmer)तक अपना सफर पूरा कर सकेंगे। विंटर शेड्यूल में रायपुर से विभिन्न शहरों के लिए संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या में कटौती कर दी गई है। क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत रायपुर को जगदलपुर(Jagdalpur) से जोड़ने वाली अलायंस एयर की फ्लाइट अब सातों दिन के बजाए तीन दिन शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को आवाजाही करेगी। इसी तरह रायपुर को प्रयागराज से जोड़ने वाली नियमित फ्लाइट का संचालन रविवार से बंद हो जाएगा। शनिवार को यह फ्लाइट अंतिम बार यात्री लेकर दोनों शहरों के बीच अपनी यात्रा पूरी करेगी।

ट्रैवल्स कारोबार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जगदलपुर फ्लाइट हैदराबाद से कनेक्ट होती थी। दो राज्यों को जोड़ने वाली प्रयागराज के लिए भी काफी संख्या में टिकटों की बुकिंग होती थी। ठंड के मौसम में आने वाले नए शेड्यूल में दो विमानों की आवाजाही में असर को बड़ा झटका माना जा रहा है। सीधी उड़ान में कटौती के बाद रायपुर के यात्रियों को जैसलमेर की कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा दी गई है। सर्वाधिक घरेलू उड़ान का संचालन करने वाली एयरलाइंस रायपुर से दिल्ली तक जाने वाली फ्लाइट का विस्तार जैसलमेर तक कर दिया है।

मांग रहे थे सीधी फ्लाइट

रायपुर से लंबे समय से किसी नए शहर का हवाई संपर्क नहीं हुआ है। यहां से जयपुर, पटना की डिमांड तो काफी पुरानी है, मगर इसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। रायपुर- जयपुर के बीच फ्लाइट का संचालन कोरोना के पहले किया जाता था। इसी तरह मुंबई सहित कुछ अन्य शहरों के लिए विमानों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में है।

Tags

Next Story