CG News : दिल्ली-रायपुर उड़ान से आ रहे यात्री के सूटकेस से पांच लाख के जेवर गायब

रायपुर। विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट (Vistara Airlines flight,) में दिल्ली (Delhi)से रायपुर (Raipur)पहुंचे उत्तरखंड के एक यात्री ने माना थाने में फ्लाइट से उनकी पांच लाख रुपए की सोने की ज्वेलरी तथा नकदी 20 हजार रुपए चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। यात्री विमान में दिल्ली से रायपुर पहुंचा था। घर पहुंचने के बाद यात्री ने सूटकेस खोला, तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली। पुलिस (police )के मुताबिक उत्तरखंड, उधमपुर निवासी शेखर सिंह ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। शेखर ने पुलिस को बताया है कि वह विस्तारा एयरलाइंस की विमान संख्या यूके 797 से रायपुर पहुंचा।
यहां पहुंचने के बाद उन्हें सूटकेस आधा घंटा देर से मिला, जबकि शेष सामान विमान से उतरने के दस मिनट के अंदर मिल गया।यात्री ने आशंका व्यक्त की है कि रायपुर में ही एयरलाइंस के कर्मचारियों ने उनके सूटकेस से सोने के जेवर तथा नकदी पर हाथ साफ किया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि यात्री का सामान एयरपोर्ट के अंदर चोरी हुआ है। यात्री दिल्ली से रायपुर पहुंचा है। ऐसे में स्पष्ट नहीं होता कि यात्री का सामान रायपुर में चोरी हुआ है। यात्री ने अपने जेवर चोरी होने की शिकायत एयरलाइंस प्रबंधन से भी की है। पूर्व में भी हो चुकी है चोरी की घटना गौरतलब है कि एयरलाइंस में चोरी की यह पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व यात्री के बैग से सामान तथा नकदी चोरी होने की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। दो वर्ष पूर्व इंडिगो की कनेक्टिंग फ्लाइट में रायपुर से जयपुर जा रहे नयापारा के सैयद वाजिद आली के बैग से नकदी 35 हजार रुपए की चोरी हुई थी। यात्री ने इस संबंध में एयरलाइंस प्रबंधन से शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन उनकी किसी तरह से सुनवाई नहीं हुई।
सीलबंद था सूटकेस
चोरी के शिकार शेखर ने अपनी लिखित शिकायत में जानकारी दी है कि उनके सूटकेस में एयरपोर्ट की सील लगी हुई थी, इसके बाद अज्ञात लोगों ने उनके सूटकेस से नकदी तथा जेवर पर हाथ साफ कर दिया। सीलबंद होने के बावजूद सूटकेस से जेवर तथा नकदी चोरी होना काफी गंभीर है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी शातिर ने सूटकेस में लगी सील को बड़ी ही सफाई से अलग किया होगा। इसके बाद सूटकेस के अंदर रखे जेवर तथा नकदी पर हाथ साफ करने बाद सील को वापस पहले की तरह लगा दिया होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS