CG News : चूल्हे के समीप सो रहे कोड़ाकू दंपती जिंदा जले

- आग की चपेट में आए पति-पत्नी
- घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया
रायपुर। कमरे में चूल्हे के समीप सो रहे कोड़ाकू दंपती की आग की चपेट में आकर जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतक दंपती खाना खाने के बाद चूल्हे के सामने ही बिस्तर लगाकर सो रहे थे, इसी दौरान वे उनके बिस्तर में आग लग गई। इस घटना में गंभीर रूप से झुलसी महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया गया था जहां आज दोपहर उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है। मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को पीएम उपरान्त परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि थाना अंतर्गत ग्राम ठरकी निवासी 50 वर्षीय बैजनाथ कोड़ाकू आ. रामदीन, पत्नी 50 वर्षीय परवतिया व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रविवार की रात खाना खाने के बाद सोने चला गया था।
मेडिकल कॉलेज में मौत
इसके साथ ही गंभीर रूप से झुलसे हुए कोड़ाकू ग्रामीण बैजनाथ को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया गया था। सुबह परिजन बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां दोपहर लगभग ढाई बजे उपचार के दौरान बैजनाथ की भी मौत हो गई। आग से जलकर दंपती की मौत से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को पीएम उपरान्त परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS