CG News : आसमानी बिजली का कहर, चपेट में आने से मां की मौके पर मौत, बेटी घायल

CG News :  आसमानी बिजली का कहर, चपेट में आने से मां की मौके पर मौत, बेटी घायल
X
बताया जा रहा है कि, महिला अपनी बेटी के साथ घर के आंगन में खड़ी हुई थी। तभी महिला आकाशीय बिजली (Lightning)की चपेट में आ गई जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही उसकी बेटी प्रियंति भी घायल हो गई। पढ़िए पूरी खबर ...

अनिल उपाध्याय - सीतापुर । छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। मूसलाधार बारिश के साथ बिजली भी चमक रही थी इस दौरान सरगुजा जिले(Surguja district) में गाज (gaz)की चपेट में आने से मां की मौत हो गई। वहीं बेटी घायल हो गई। इसके बाद घायल प्रियंति को अस्पातल (hospital)में भर्ती कराया गया। यह घटना ग्राम सरगा नागवंशी पारा ( village Sarga Nagvanshi Para ) का हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम 48 वर्षिय बिहारी देवी पति कलेश्वर नागवंशी है। बताया जा रहा है कि, महिला अपनी बेटी के साथ घर के आंगन में खड़ी हुई थी। तभी महिला आकाशीय बिजली (Lightning)की चपेट में आ गई जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही उसकी बेटी प्रियंति भी घायल हो गई। जिससे उसके दोनों पैर मामूली रूप से झुलस गए है इसके बाद घायल प्रियंति को अस्पातल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य है। फिलहाल पुलिस ने शव कर पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौप दिया गया।

Tags

Next Story