CG News : सोना तस्करी का तरीका बदला, अब पानी बनाकर बोतल में लाया जा रहा... महीने में दूसरा केस

- मुंबई, दिल्ली जैसे एयरपोर्ट पर जांच सख्त होने की वजह से तस्कर जयपुर, लखनऊ के रास्ते ला रहे सोना।
- सोने को लिक्विड के रूप में बदलने पर मेटल डिटेक्टर भी नहीं पकड़ पाता।
रायपुर। डीआरआई (DRI)ने एक महीने के भीतर दूसरी दफा सोने की जो तस्करी (smuggling)पकड़ा है वह सोना भी लिक्विड के रूप में तब्दील कर लाया गया था। एक माह पूर्व भी डीआरआई की टीम ने 48 लाख रुपए का जो सोना जब्त किया था, तस्कर उसे लिक्विड के रूप में लाए थे। राजधानी में सोने को लिक्विड के रूप में परिवर्तित कर लाने का यह दूसरा मामला है। गौरतलब है सात समंदर पार से तस्करी कर सोना लाने वाले तस्कर जांच एजेसियों की आंख में धूल झोंकने वर्ष 2018 से सोने को लिक्विड के रूप में तब्दील कर लाने का कार्य कर रहे हैं।
जानकारों के मुताबिक, सोने को गलाने के बाद नारंगी रंग के नाइट्रिक एसिड तथा हाइड्रोक्लोरिक एसिड में मिला दिया जाता है। इससे सोना उसमें घुल जाता है, जिसे एक्वा रेजिया के रूप में जाना जाता है। सोने को वापस उसी रूप में पाने के लिए रसायनिक प्रक्रिया की जाती है। जांच एजेंसियों की आंख में धूल झोंकने के लिए सोने को लिक्विड के रूप में बदलकर लाया जाता है। सोने को लिक्विड में तब्दील करने के बाद प्लास्टिक बैग में भर देते हैं।
कपड़ों के बीच छिपाकर लाए थे सोना
डीआरआई ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है कि जिन तीन लोगों के कब्जे से लिक्विड के रूप में सोना जब्त किया गया है, तस्करों ने उक्त सोने को कपड़ों के बीच छिपाकर रखा था। डीआरआई के अफसरों ने तीनों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।
2018 से सोना का लिक्विड के रूप में तस्करी
लखनऊ, जयपुर आसान रूट
राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में जो सोना पकड़ा गया है उसे तस्कर लखनऊ के रास्ते तस्करी कर रायपुर लाए थे। तस्कर सोने की तस्करी करने जयपुर तथा लखनऊ को आसान रूट मानते हैं। दिल्ली तथा मुंबई में जांच सख्त होने की वजह से ज्यादातर सोने की तस्करी जयपुर तथा लखनऊ के रास्ते होती है। राजधानी में पूर्व में भी जो सोने की तस्करी पकड़ी गई है वह जयपुर के रास्ते रायपुर पहुंचा था।
कुरियर ब्वाय
सोना तस्करी के आरोप में डीआरआई ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे डीआरआई के अफसर सोमवार को भी पूछताछ करते रहे। सूत्रों के मुताबिक डीआरआई ने जिन तीन लोगों को अपने गिरफ्त में लिया है, वे तीनों कुरियर ब्वाय हैं।
सोना तस्करी का कॉरिडोर बन रहा रायपुर
पिछले कुछ अरसे से राजधानी तथा पड़ोसी जिलों में डीआरआई ने सोना जब्ती की कार्रवाई की है। इससे पता चलता है कि रायपुर सोना तस्करी का कॉरिडोर बनता जा रहा है। रायपुर में जयपुर, लखनऊ के अलावा कॉलकाता के रास्ते भी सोना तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। रायपुर में सोना तस्करी के बढ़ते मामलों को लेकर डीआरआई ने सतर्कता बढ़ा दी है। साथ ही अपने मुखबिर तंत्र को और मजबूत करने लगा हुआ है।
एयरपोर्ट में लावारिश हालत में मिला था बैग
सीआईएसएफ की निशानदेही पर तस्करी का जो सोना पकड़ा है, सीआईएसएफ के जवानों को एयरपोर्ट में जांच के दौरान उक्त सोना लावारिश हालत में मिला था। इसके बाद सीआईएसएफ के अफसरों ने लावारिश हालत में बैग छोड़ने वालों की पहचान सीसीटीवी कैमरे की मदद से की।
डिलीवरी कहां देनी थी, अब तक स्पष्ट नहीं
तस्करों से जब्त सवा करोड़ रुपए से ज्यादा के सोना की डिलीवरी कहां देनी थी, इस बात का डीआरआई के अफसरों ने अब तक खुलासा नहीं किया है। आशंका जताई जा रही है कि तस्कर सोना को रायपुर या ओड़िशा में खपाने के लिए आए थे। डीआरआई को आशंका है कि जब्त सोना शारजाह से तस्करी कर लखनऊ के S रास्ते रायपुर लाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS