CG News: अवैध खनन पर खनिज विभाग की कार्रवाई, जेसीबी मशीन और हाइवा जप्त

CG News: अवैध खनन पर खनिज विभाग की कार्रवाई, जेसीबी मशीन और हाइवा जप्त
X
सारंगढ़ जिले के ग्राम छोटे खैरा में गौठान के पास अवैध मुरूम खनन करने के मामले में खनिज विभाग की टीम ने माइनिंग एक्ट के तहत जेसीबी मशीन समेत दो हाइवा जप्त किया है। पढ़िए पूरी खबर...

देवराज दीपक-सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के ग्राम छोटे खैरा में गौठान के पास अवैध मुरूम खनन करने के मामले में खनिज विभाग की टीम ने माइनिंग एक्ट के तहत जेसीबी मशीन समेत दो हाइवा जप्त किया है।


मिली जानकारी के अनुसार, सारंगढ़ जिले के ग्राम छोटे खैरा में गौठान के पास अवैध मुरूम खनन करने के मामले में खनिज विभाग की टीम ने माइनिंग एक्ट के तहत जेसीबी मशीन समेत दो हाइवा जप्त किया है। अवैध खनन करने वाले का नाम अभी अज्ञात है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।


Tags

Next Story