CG News: उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य और योगदान के लिए मंत्री चौबे ने शिक्षिका का किया सम्मान

CG News: उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य और योगदान के लिए मंत्री चौबे ने शिक्षिका का किया सम्मान
X
शासकीय प्राथमिक शाला (Government Primary School) अतरझोला विकास खण्ड साजा की नवाचारी शिक्षिका मीनाक्षी सोनी और शाला के प्रधान पाठक राजकुमार राजपूत को उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए मंत्री रविंद्र चौबे और स्कूल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर ने सम्मानित किया। पढ़िए पूरी खबर....

बेमेतरा। शासकीय प्राथमिक शाला (Government Primary School) अतरझोला विकास खण्ड साजा की नवाचारी शिक्षिका मीनाक्षी सोनी और शाला के प्रधान पाठक राजकुमार राजपूत को उत्कृष्ट शिक्षण कार्य और सराहनीय योगदान, आत्मीयपूर्ण, व्यवहार के लिए मंत्री रविंद्र चौबे और स्कूल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर (Chhattisgarh Government Raipur) ने सम्मानित किया। साथ ही शाला में शिक्षिका के 15 वर्षों के कार्यकाल की सराहना की। गाँव की बेटी का सम्मान करते हुए शिक्षिका मीनाक्षी सोनी को उनके स्कूल के पूर्व छात्र पोषण सोनकर ने भी राज्य स्तर तक शाला और अपने ग्राम अतरझोला (atarjhola) का नाम पहुंचाने के कारण प्रतीक भेंट कर शिक्षिका की उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य और नवाचार का बखान किया।


शिक्षिका मीनाक्षी सोनी को पहले भी शासन की ओर से शिक्षक अलंकरण पुरस्कार, शिक्षा दूत पुरस्कार सहित अनेकों पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर तीज और त्यौहारों को बच्चों के साथ शाला में और पालकों के बीच मनाकर खूब प्रसिद्धि प्राप्त कर चुकी हैं। शाला के हर कार्य में अपनी सहभागिता को आगे भी बनाए रखने का आग्रह करते हुए मार्गदर्शन देने की इच्छा जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Tags

Next Story