CG News : विधायक के प्रतिनिधि पर सरकारी जमीन कब्जाने का लगाया आरोप, खाली नहीं करने पर गोंगपा ने दी आंदोलन की चेतावनी...

रविकांत सिंह राजपूत/मनेन्द्रगढ़ : छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले में स्थित नया जिला मुख्यालय की शासकीय जमीन के कब्जे (Government Land) का खेल शुरू हो गया है। सत्ता पक्ष के विधायक के प्रतिनिधि पर शासकीय जमीन पर कब्जा करने का आरोप लग रहा है। भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो के प्रतिनिधि रंजीत सिंह, धीरेंद्र विश्वकर्मा और मोहम्मद अकील ने कलेक्टर कार्यालय के पास की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगा है। विधायक गुलाब कमरो के संरक्षण में कलेक्टोरेट से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया है। इतना ही नहीं कब्जे की जमीन पर बोर भी खुदवा दिया गया है।
कलेक्टर कार्यालय का करेंगे घेराव...
बता दें, हर रोज उसी सड़क से प्रशासनिक अधिकारी और राजस्व अमला गुजरते हैं, लेकिन इनकी नजर अतिक्रमण की गई जमीन की तरफ नहीं पड़ती। विधायक के प्रतिनिधि रंजीत सिंह के शासकीय जमीन पर कब्जा किये जाने के बाद अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। गोंगपा जिलाध्यक्ष मरकाम सिंह ने कलेक्टर एमसीबी को ज्ञापन सौंपकर शासकीय भूमि को खाली कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन में यह लिखा गया है कि, अगर 3 अक्टूबर तक शासकीय भूमि से कब्जा नहीं हटाया जाता है तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 4 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी। जिसकी जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी।



© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS