CG News: विधायक के भाई पर जमीन कब्जाने का आरोप: गोंगपा ने आरोप लगाते हुए दी आंदोलन की चेतावनी

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के प्रतिनिधि ने कलेक्टर कार्यालय से 200 मीटर की दूरी पर शासकीय जमीन पर कब्जा करने का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ कि, एक नया मामला सामने आ गया। इस बार भरतपुर (bharatpur) सोनहत विधानसभा से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के भाई सुरजीत सिंह कमरो पर शासकीय भूमि (government land) पर कब्जे का आरोप है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (Gondwana Republic Party) के जिलाध्यक्ष और विधायक गुलाब कमरो के गृहग्राम साल्ही के उप सरपंच केवल सिंह मरकाम ने राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को पत्र सौंपते हुए शासकीय जमीन (government land) पर किये गए कब्जे को हटाने की मांग की है। गोंगपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि, विधायक गुलाब कमरो के छोटे भाई सुरजीत सिंह कमरो ने साल्ही ग्राम पंचायत के खसरा क्रमांक आर एफ 710 रकबा 0.185 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा किया है। इसके अलावा विधायक के दो अन्य समर्थकों ने भी साल्ही पंचायत में जमीन कब्जाई है।
जल्द ही कब्जा नहीं हटाने पर आंदोलन की चेतावनी
गौरतलब है कि, साल्ही ग्राम पंचायत विधायक (MLA) गुलाब कमरो का गृहग्राम है। गोंगपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन के संरक्षण में विधायक के दबाव में साल्ही ग्राम पंचायत में कब्जा किया गया है। अगर जल्द ही इस कब्जे को हटाया नहीं जाता है तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (Gondwana Republic Party) इसको लेकर बड़ा आंदोलन (movement) करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS