CG NEWS : 15 से अधिक राष्ट्रीय व्यापारी संगठन हुए एकजुट, कॉर्पोरेट सेक्टर के खिलाफ हल्ला बोला

रायपुर। देश के रिटेल व्यापार के 15 से अधिक राष्ट्रीय व्यापारी संगठनों (national business organizations)ने एकजुट होकर कॉर्पोरेट सेक्टर (corporate sector)के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। कैट के नेतृत्व में मोर्चा खोलते हुए 22 दिसंबर को दिल्ली में एक विराट व्यापारी सम्मेलन (business conference)करने का निर्णय लिया है, जिसमें देश के सभी राज्यों के व्यापारी भाग लेंगे। यह निर्णय मंगलवार को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक राष्ट्रीय बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता कैट के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजमोहन अग्रवाल ने की। कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने बताया, कॉर्पोरेट सेक्टर के निर्माता अपने उत्पाद बेचने के लिए डिस्ट्रब्यूटर्स एवं डीलर्स बनाकर एग्रीमेंट करते हैं, जो एकतरफा होता है। इसके जरिए कंपनियां अपनी मनमानी करती हैं और जब चाहे किसी का भी वितरण बिना कारण बताए कैंसिल कर देती हैं। इससे व्यापारियों को बड़ी आर्थिक होने के साथ ही उनका सम्मान प्रभावित होता है। बैठक में सभी व्यापारी नेताओं ने विषय को गंभीर मानते हुए इस मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है।
बैठक में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल ट्रेडर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स डिस्ट्रब्यूटर्स फेडरेशन ऑल इंडिया पेपर मर्चेंट्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया ज्वैलरी एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया टायर डीलर्स एसोसिएशन टॉयस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, ऑल इंडिया खाद्य तेल डीलर्स एसोसियेशन, फार्मास्युटिकल डीलर्स एसोसिएशन सहित हार्डवेयर, रबर प्लास्टिक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, स्टेशनरी, खाद्य वस्तुओं, दूर व ट्रैवेल्स के व्यापारिक संगठनों के व्यापारी प्रमुख शामिल हुए। देश में विभिन्न व्यापार वर्गों के लगभग 20 लाख डस्ट्रब्यूटर्स एवं डीलर्स हैं जो लगभग 4 करोड़ से अधिक रिटेलर्स को सामान देते हैं। वहीं लगभग 4.5 करोड़ अन्य प्रकार के व्यापारी हैं, जो सब मिलकर देश के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों की आपूर्ति करते हैं। श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने कहा कि अब समय आ गया है जब पूरे विश्व की इस सबसे बड़ी सप्लाई चेन को चुस्त दुरुस्त किया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS