CG NEWS : दर्जनभर से अधिक पीठासीन अफसर ड्यूटी पर ही नहीं आए, 'रिजर्व' को देना पड़ा जिम्मा...अब कार्रवाई की तैयारी

- जिले की सात विधानसभा सीटों पर लगाई गई थी ड्यूटी
- 15 से लेकर 25 साल से अनियमित
रायपुर। रायपुर जिले (Raipur district)की सात विधानसभा सीटों( assembly seats)के लिए 17 नवंबर को हुए मतदान (voting)कार्य में पीठासीन बनाए गए एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी बिना पूर्व सूचना के ड्यूटी करने ही नहीं पहुंचे। इन कर्मचारियों (employees)की अनुपस्थिति के कारण आनन-फानन में रिजर्व सूची में शामिल दूसरे अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी बनाकर उन्हें पोलिंग बूथों पर भेजा गया। इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर एवं अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई (Collector BB Panchbhai)ने बताया कि, बिना सूचना व अनुमति लिए जो अधिकारी- कर्मचारी ड्यूटी से गायब रहे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पहले उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्हें सस्पेंड किया जाएगा। दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर मतदान दलों को चुनाव सामग्री के साथ सेजबहार और बीटीआई ग्राउंड से रवानगी दी गई थी।
बीटीआई ग्राउंड से धरसींवा, रायपुर उत्तर एवं रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया था। मतदान दलों को रवानगी के लिए सभी अधिकारी- कर्मचारियों को सुबह 7 बजे तक बीटीआई ग्राउंड में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। इसमें पीठासीन बनाए गए अधिकारी भी शामिल थे, लेकिन दोपहर 1.30 बजे 17 पीठासीन अधिकारी ग्राउंड पर ही नहीं पहुंचे। हैरानी की बात यह है कि इन अधिकारियों ने चुनावी ड्यूटी से नाम न ही हटवाया था और न ही ड्यूटी पर नहीं आने की कोई सूचना आला अधिकारियों को दी थी। इधर ये अधिकारी जब ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उनके द्वारा कई बार अधिकारियों से फोन पर संपर्क भी किया गया, लेकिन उसने फोन पर भी संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद आनन-फानन में उन अधिकारियों की जगह रिजर्व सूची में रखे गए दूसरे अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी का दायित्व सौंपते हुए उन्हें पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया गया।
कुछ अधिकारी बाद में पहुंचे
डिप्टी कलेक्टर आशुतोष देवांगन ने बताया कि दोपहर 2 बजे के बाद कुछ अधिकारियों से संपर्क हुआ था, जिसके बाद वे ड्यूटी करने पहुंचे थे, लेकिन जो नहीं पहुंचे, उन्हें नोटिस देने की - तैयारी की जा रही है।
नोटिस देने के बाद कार्रवाई
अपर कलेक्टर व रिटर्निंग ऑफिसर बीबी पंचभाई ने कहा कि,पीठासीन बनाए गए जो अधिकारी ड्यूटी करने नहीं पहुंचे, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। जवाब संतोषजनक नहीं होगा तो सस्पेंड किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS