CG News: हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान हुई प्रसूता की मौत, संचालक और भाई गिरफ्तार

CG News: हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान हुई प्रसूता की मौत, संचालक और भाई गिरफ्तार
X
हॉस्पिटल में प्रसूता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने अस्पताल संचालक और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। महिला का ऑपरेशन करने वाली टीम भी जांच के दायरे में है, जिनसे पूछताछ जारी है। पढ़िए पूरी खबर...

राहुल यादव-लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली (mungeli) जिले के आन्या हॉस्पिटल में प्रसूता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने अस्पताल संचालक और उसके भाई को गिरफ्तार (arrest) किया है। महिला का ऑपरेशन करने वाली टीम भी जांच के दायरे में है, जिनसे पूछताछ जारी है। जिला स्तरीय जांच टीम भी हॉस्पिटल (hospital) के दस्तावेजों की जांच में जुट गई है।

एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि शारदा उम्र 23 वर्ष की मौत के मामले में सल्हैया निवासी उनके पति दुर्गेश राजपूत की रिपोर्ट पर अस्पताल के संचालक महेंद्र साहू 36 वर्ष पिता गंगाराम साहू और उसका भाई जितेंद्र साहू 31 वर्ष निवासी तेलीमोहतरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले में अस्पताल से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है।


ऑपरेशन के दौरान हुई महिला की मौत

गुरूवार की दोपहर 12 बजे आन्या हॉस्पिटल में शारदा राजपूत को डिलवरी के लिए भर्ती कराया गया था। बच्चे के जन्म के बाद महिला की मौत हो गई, प्रबंधन ने इसकी जानकारी परिजनों को देर से दी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण हॉस्पिटल (hospital) में घंटों हंगामा करते रहे।


मामले की जांच जारी

एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि संचालक ने अस्पताल की मान्यता के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया गया था। उनके पास वैध लायसेंस नहीं है। आरोपी ने महिला का ऑपरेशन (operation) करने वाले तथाकथित डॉक्टर का नाम बताया है जिसकी तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags

Next Story