CG NEWS : पुलिस की नौकरी छोड़ने की शर्त पर जवान को नक्सलियों ने किया रिहा

CG NEWS  :   पुलिस की नौकरी छोड़ने की शर्त पर जवान को नक्सलियों ने किया रिहा
X
बस्तर फाइटर के जवान शंकर का 29 सितंबर को अगवा करने की जिम्मेदारी माड़ डिविजनल कमेटी सचिव अनिता मंडावी ने लेते हुए प्रेसनोट जारी किया था। जारी प्रेसनोट में बताया था कि अभी जवान से पूछताछ चल रही है इसके उपरांत पुलिस की प्रतिक्रिया के आधार पर संगठन द्वारा फैसला लिया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर...

जगदलपुर। सप्ताह भर पूर्व अगवा बस्तर फाइटर्स (Bastar Fighters)के जवान को नक्सलियों (Naxalites)ने शुक्रवार देर शाम रिहा कर दिया है। जवान की रिहाई इस शर्त पर की गई की वह पुलिस की नौकरी नहीं करेगा। इधर जवान की रिहाई के बाद परिजनों समेत पुलिस विभाग (police department)ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि, बस्तर फाइटर के जवान शंकर का 29 सितंबर को अगवा करने की जिम्मेदारी माड़ डिविजनल कमेटी सचिव अनिता मंडावी ने लेते हुए प्रेसनोट जारी किया था। जारी प्रेसनोट में बताया था कि अभी जवान से पूछताछ चल रही है इसके उपरांत पुलिस की प्रतिक्रिया के आधार पर संगठन द्वारा फैसला लिया जाएगा। देखिए वीडियो -

वहीं बीजापुर एसपी की वीडियो के जरिये की गई मार्मिक अपील व परिजनों व सर्व आदिवासी समाज की पहल पर शुक्रवार शाम जवान शंकर को नक्सलियों ने रिहा कर दिया । बस्तरिया बटालियन के जवान शंकर कुड़ियाम एरमनार गांव का निवासी है जो बीजापुर पुलिस लाइन में पदस्थ है। वह 27 और 28 सितंबर से अनुपस्थित था, उसका 29 सितंबर को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के उसपरी गांव से नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था।

रिहाई के बाद सभी ने राहत की सांस ली

नक्सलियों द्वारा बस्तर फाइटर्स के जवान शंकर के अपहरण मामले में एसपी बीजापुर अजनेय वार्ष्णेय ने बयान ने जारी बयान में बताया कि 29 सितंबर को शंकर कुडियम अपने दोस्त के साथ उसपरी घाट गया हुआ था, तभी माड़ डिविजनल कमेटी द्वारा अपहरण की सूचना मिली थी। उन्होंने जारी बयान में कहा था कि जन मानस की भावनाओं, परिजनों और समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आरक्षक को सकुशल मुक्त करने की अपेक्षा करते हैं। वहीं सर्व आदिवासी समाज व शंकर के परिजनों ने भी सकुशल रिहाई की मांग नक्सल सगंठन से की थी। बहरहाल जवान की रिहाई के बाद सभी ने राहत की सांस ली। देर शाम बीजापुर पहुंचने के बाद अगवा शंकर से पुलिस पूछताछ कर रही है।देखिए वीडियो -

Tags

Next Story