CG NEWS : वसूली नहीं, जांच में घिरेंगे कार्यालय प्रमुख,3.50 करोड़ एडवांस लेकर दबा गए निकाय कर्मचारी

CG NEWS : वसूली नहीं, जांच में घिरेंगे कार्यालय प्रमुख,3.50 करोड़ एडवांस लेकर दबा गए निकाय कर्मचारी
X
ऑनलाइन महादेव सट्टा एपके संचालक सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar)की दुबई में शादी समारोह में कई कलाकारों ने प्रस्तुति दी थी।पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App)के प्रमोशन(promotion), संचालक के शादी समारोह में दुबई शिरकत करने वाले बालीवुड कलाकारों को भी ईडी ने नोटिस जारी कर दिया है। रणवीर कपूर (Ranveer Kapoor)ने अभी ईडी (ED) दफ्तर आने में असमर्थता जताते हुए हफ्तेभर का समय मांगा है। ई मेल के जरिए उन्होंने ईडी को इसकी सूचना भेजी है। गौरतलब है, ऑनलाइन महादेव सट्टा एपके संचालक सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar)की दुबई में शादी समारोह में कई कलाकारों ने प्रस्तुति दी थी।

वीडियो और इसका लिंक हाथ लगने के बाद ईडी ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। इसी सिलसिले में रणवीर कपूर को रायपुर स्थित ईडी कार्यालय में बयान दर्ज कराने आना था। नोटिस के जवाब में रणवीर ने ईडी को मेल भेजकर पूछताछ में शामिल होने एक सप्ताह का समय मांगा है। इस बात की पुष्टि ईडी के वकील डॉ. सौरभ पाण्डेय ने की है। रणवीर कपूर सहित अन्य फिल्मी हस्तियों पर परफार्मेंस देने के एवज किए गए प्रयास का ब्योरा तीन दिनों में मांगा है।

इन निकायों में बंटा है अस्थायी अग्रिम

जिन नगरीय निकायों में अस्थायी अग्रिमों का समायोजन नहीं किया गया है। उनके नाम इस प्रकार हैं- नगर निगमों में दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर और रायपुर। नगर पालिका परिषद में कुम्हारी, डोंगरगढ़, रतनपुर, कवर्धा, बालोद, सरायपाली, बागबहारा, दीपिका और अहिवारा शामिल हैं। नगर पंचायतों में खरोरा, टुण्डरा, बस्तर और पलारी। खास बात ये है कि निगमों में सबसे अधिक राशि दुर्ग में 45.89 लाख, बिलासपुर में 48.64 लाख, और रायपुर में 2 करोड़ 24 लाख 11 हजार रुपए बकाया है।

Tags

Next Story