CG NEWS : 'परिवर्तन' की नेक पहल ... गोपाष्टमी पर स्कूली बच्चों को गोबर का दीया बनाना सिखाया

CG NEWS :  परिवर्तन की नेक पहल ... गोपाष्टमी पर स्कूली बच्चों को गोबर का दीया बनाना सिखाया
X

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले (Durg district)के स्नेह संपदा विद्यालय (Sneh Sampada Vidyalaya)में गोपाष्टमी का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल में निःशुल्क गोबर का दीया बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं परिवर्तन समूह की अध्यक्ष गीता राजपूत ने बताया कि, यह प्रशिक्षण परिवर्तन महिला स्व सहायता समूह बघेरा के महिलाओं ने 20 नवंबर से 12 से 4 बजे तंक दिया गया। देवउठनी एकादश के उपलक्ष्य पर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठिका पी. आर. शिर्के,शिक्षक एस आशा, राजेश्वरी गुप्ता,गायत्री ठाकुर,सीमा महाजन, राधा साहू, अर्जुन साहू, शिशिर शिर्के सहित छात्र भावेश यदु,स्नेहा सोनी, योगीराज कपूर, मयंक सिंह, प्रशांत, राजन और मान्या अग्रवाल उपस्थित थे।


Tags

Next Story