CG NEWS : अब पहुंच रहे समय पर, देर से आए तो देर तक काम !

CG NEWS : अब पहुंच रहे समय पर, देर से आए तो देर तक काम !
X
विधानसभा चुनाव के दौरान नवंबर के दूसरे पखवाड़ा में हरिभूमि की टीम ने कलेक्टोरेट व तहसील कार्यालयों में कितने प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी समय पर ड्यूटी पहुंच रहे हैं, इसकी पड़ताल करने लाइव रिपोर्टिंग की थी। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। हरिभूमि (Haribhoomi)की खबर के बाद कलेक्टोरेट (Collectorat)एवं तहसील कार्यालय (Tehsil office)में 10 के सिस्टम में सुधार आया है। विधानसभा चुनाव निपटते ही प्रशासन (administration)ने अधिकारियों- कर्मचारियों (officers and employees) को समय पर दफ्तर पहुंचने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद कलेक्टोरेट व तहसील कार्यालय में 80 प्रतिशत कर्मचारी समय पर पहुंचने लगे हैं, वहीं 20 प्रतिशत कर्मचारी अभी भी विलंब से पहुच रहे हैं। विलंब से आने वाले कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें ड्यूटी समय खत्म होने के बाद भी देर शाम तक दफ्तरों में कामकाज के लिए रुकना पड़ता है, जिसके कारण ड्यूटी आने में भी उन्हें विलंब हो जाता है।

विधानसभा चुनाव के दौरान नवंबर के दूसरे पखवाड़ा में हरिभूमि की टीम ने कलेक्टोरेट व तहसील कार्यालयों में कितने प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी समय पर ड्यूटी पहुंच रहे हैं, इसकी पड़ताल करने लाइव रिपोर्टिंग की थी। इस पड़ताल में लगभग 80 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी के समय पर नहीं पहुंचने का खुलासा हुआ था। इस खबर का असर दूसरे दिन से ही दिखने लगा था, कई कर्मचारी समय पर पहुंचने लगे थे। हालांकि कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाए जाने के कारण प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी आने के लिए दबाव नहीं बनाते हुए चुनाव होने तक छूट दी गई थी। चुनाव होते ही कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों- कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी आने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के बाद अब कर्मचारी समय पर ड्यूटी पहुंचने लगे हैं।

शाम 5.30 बजे के बाद कई दफ्तरों में दिखे अधिकारी-कर्मचारी

हरिभूमि की टीम ने शुक्रवार को शाम 5.30 बजे ड्यूटी टाइम खत्म होने के बाद भी कलेक्टोरेट की लाइव रिपोर्टिंग की। इस दौरान कई विभागों के दफ्तर खुले मिले। इन विभागों में अधिकारियों के अलावा कहीं-कहीं दो से तीन कर्मचारी भी दिखे जो कामकाज में लगे हुए थे। कलेक्टर व अधीक्षक कार्यालय से लेकर, एडीएम, अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई, गजेंद्र सिंह ठाकुर, बीबी साहू के कार्यालय से लेकर राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, योजना एवं सांख्यिकी विभाग, समग्र शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, प्रोटोकाल, रेंट कंट्रोलर, ट्रेजरी कार्यालय खुले रहे।

तहसील कार्यालय में भी खुले रहे कुछ तहसीलदारों के दफ्तर

तहसील कार्यालय में भी शाम साढ़े पांच बजे के बाद एसडीएम देवेंद्र पटेल सहित कुछ तहसीलदारों के दफ्तर खुले रहे, जहां तहसीलदारों के साथ कुछेक कर्मचारी भी काम करते मिले।

Tags

Next Story