CG NEWS : थोक में 58, चिल्हर में 70 रुपए किलो पहुंचा प्याज, कालाबाजारी की आशंका

रायपुर। देश के अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में भी प्याज (onion)के दाम अब आसमान छूने लगे हैं। नवरात्रि के बाद अचानक से प्याज की कीमत में इजाफा हुआ है, जिससे इसकी कीमत दोगुनी हो गई है। दो दिन पहले भी थोक में प्याज 52 रुपए किलो था, जो बढ़कर 58 रुपए पहुंच गया है। थोक में आई तेजी के बाद चिल्हर में भी प्याज 60 रुपए की जगह 70 रुपए किलो में बिक रहा है। प्याज के दाम में आई तेजी के कारण इसकी डिमांड भी कम हो गई है, क्योंकि इसका असर आम लोगों के रसोईघर के बजट पर पड़ने लगा था। इसके कारण एक किलो की जगह लोग अब पाव में प्याज की खरीदी कर रहे हैं। प्याज के दाम बढ़ने से अब इसकी कालाबाजारी की आशंका भी बनी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी दिनों में प्याज के दाम में और इजाफा होगा, जिसका फायदा कई व्यापारी उठाकर प्याज की कालाबाजारी भी कर सकते हैं।
हर साल बढ़ता है दाम
प्याज के चिल्हर व्यापारी मोहन साहू एवं नेहरूलाल साहू ने बताया कि हर साल सितंबर के दूसरे पखवाड़ा से प्याज का दाम बढ़ना शुरू हो जाता है, जो अक्टूबर तक दोगुना हो जाता है। पिछले वर्ष भी प्याज 50-60 रुपए किलो तक पहुंच गया था। हालांकि इस बार दाम में ज्यादा तेजी आई है, जिसके कारण चिल्हर में प्याज के दाम 70 रुपए किलो पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में प्याज के दाम में 10-20 रुपए और इजाफा हो सकता है, क्योंकि आवक कम होने के कारण प्याज की जमाखोरी और कालाबाजारी भी हो सकती है।
75 प्रतिशत घटी आवक, दिवाली के बाद राहत की उम्मीद
थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष टी. श्रीनिवास राव रेड्डी ने बताया कि दिवाली से पहले तक मंडी में प्रतिदिन 30-35 प्याज की गाड़ियां आती थीं, लेकिन दिवाली के बाद इसकी आवक घटकर 10-12 गाड़ी हो गई है। इस तरह प्याज की आवक लगभग 75 प्रतिशत घटी है। इसके कारण प्याज के दाम में दोगुनी वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि रायपुर में महाराष्ट्र के लातुर व नासिक से प्याज आ रहा है। दिवाली के बाद महाराष्ट्र के साथ आंध्रप्रदेश और मध्यप्रदेश से भी प्याज की नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी, जिसके बाद प्याज के दाम भी गिरने शुरू हो जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS