CG News: ओपी चौधरी ने नालंदा परिसर का लिया जायजा, छात्रों से की बातचीत और उनकी जरूरतों को समझा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलने के बाद से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। एक तरफ मुख्यमंत्री के चेहरे की तलाश जारी है वहीं दूसरे तरफ बीजेपी के नेताओं की बयान बाजी और ट्वीट वाली सियायत भी जारी है। वहीं बीजेपी विधायक ओपी चौधरी भी सुर्खियों में बने हुए हैं।
दरअसल, देर रात विधायक ओपी चौधरी ने नालंदा परिसर का जायजा लिया। वहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत की। इसके अलावा उनकी जरूरतों और सुधार कार्यों के बारे में जाना। दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार ओपी चौधरी को 1,29,134 वोट मिले उनके खाते में 63.21 फीसदी वोट आए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश शक्रजीत नाइक रहे, उन्हें 64,691 वोट मिले। उनका वोट शेयर 31.66 फीसदी रहा।

2005 में बनें थे आईएएस
ओपी चौधरी ने अपनी स्कूली शिक्षा गांव के सरकारी स्कूलों से पूरी की और 2005 में आईएएस की परीक्षा पास कर 22 साल की उम्र में IAS बनें थे। उन्होंने अपने 13 साल की सर्विस में गृह कैडर छत्तीसगढ़ में काम किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS