CG News: तकनीकी खराबी के कारण बीच में रुक गई पैसेंजर ट्रेन, परेशान यात्री पैदल ही चल पड़े

बालोद। धीरे-धारे शीत ऋतु का आगमन हो रहा है। ऐसे में सुबह-सुबह उठना और काम पर जाना...ओह.. आफत सी लगती है। ठीक ऐसे ही मंगलवार की सुबह कुछ लोग रोज की तरह ही काम पर जाने के लिए घर से निकले। उन्हें रायपुर-दुर्ग-भिलाई (raipur-durg-bhilai) से आना-जाना है। इसके लिए वे अक्सर ट्रेन का सफर ही चुनते हैं। लेकिन क्या हो अगर आप घर से काम पर जाने के लिए निकलें और आधे रास्ते में आपकी ट्रेन ही खराब हो जाए...
रोज की तरह आज भी अंतागढ़ से रायपुर (raipur) जाने वाली पैसेंजर ट्रेन (passenger train) में यात्री सवार हुए। लेकिन ट्रेन में तकनीकी खराबी के चलते वह भैंसबोड़ स्टेशन के पास रुक गई। इससे यात्री काफी परेशान हुए। वहीं ट्रेन में आई तकनीकी खराबी को सुधारने में विभाग के टैक्नीशियन जुटे हुए हैं। ऐसे में कुछ यात्री जिनको बहुत जरूरी काम था वे प्राइवेट गाड़ी मंगवाकर निकल पड़े। तो वहीं कुछ लोग अपना सामान उठाकर पैदल ही बस स्टैंड तक चलते बनें। बाकी के यात्री बीच मझधार में ही फंसे रह गए।
ट्रेन का सफर सस्ता है इसलिए आना-जाना करते हैं
बातचीत करने पर यात्री नेहा साहू जो कुसुमकसा से भिलाई (bhilai) जा रही थी।उन्होंने बताया कि, वह हाईटेक हॉस्पिटल नेहरु नगर में जॉब करती हैं, 12 बजे उनकी शिफ्ट है। ट्रेन का सफर सस्ता है इसलिए ट्रेन से आना-जाना करते हैं। लेकिन ट्रेन 6:30 से खराब हो गई है, जिससे काफी परेशानी हो रही है।
ट्रेन खराब होने से छूट गई बस
यात्री नीलिमा स्याम ने बताया कि वह लॉ की छात्रा हैं। अपने निजी काम से मंडला जा रही थी। उसकी दुर्ग से बस है, लेकिन ट्रेन भैंसबोड़ गांव के पास खराब होने से उनकी बस छूट गई है। अभी वे काफी परेशानी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS