CG NEWS : मरीज के रिश्तेदार ने नर्स पर उठाया हाथ, गुस्साए स्वास्थ्य कर्मियों ने घेरा जिला अस्पताल

CG NEWS : मरीज के रिश्तेदार ने नर्स पर उठाया हाथ, गुस्साए स्वास्थ्य कर्मियों ने घेरा जिला अस्पताल
X

रायपुर। जिला अस्पताल (district hospita)में गुरुवार को पूरे दोपहर गहमागहमी की स्थिति रही। स्वास्थ्य कर्मचारियों (Health workers)ने बुधवार रात नर्स (nurse)के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर यहां प्रदर्शन (demonstrated)किया। इस दुर्व्यवहार की जानकारी कर्मचारी संघ को गुरुवार सुबह मिली। इसके बाद उन्होंने धरना- प्रदर्शन किया। नाराज कर्मचारियों ने माफी की मांग की। अफसरों के बीचबचाव और युवती के माफी मांगने के बाद मामला खत्म हुआ। धरना-प्रदर्शन के दौरान कुछ देर के लिए अस्पताल का कार्य भी प्रभावित रहा। कर्मचारियों का कहना है कि उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार की शिकायत आती रहती है। इसके बाद भी कोई कड़ी कार्रवाई या उचित बंदोबस्त अस्पताल प्रबंधन द्वारा नहीं की जाती है। इस तरह की घटनाएं अब आम हो गई हैं।

मरीजों के लिए पास सिस्टम

इस दुर्व्यवहार को लेकर कर्मचारी संघ और अफसरों के बीच बचाव के बाद युवती ने सिस्टर से माफी मांगी। तब जाकर बवाल शांत हुआ। सिस्टर ने कहा कि वो कार्रवाई से संतुष्ट है। वहीं प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने कहा, हमने पुलिस प्रशासन और उच्च अधिकारियों से मांग की है कि कालीबाड़ी जिला अस्पताल में एक पुलिस चौकी बने। इसके अलावा यहां पर अत्यधिक संख्या में पहुंच रहे मरीज के साथ परिजनों के लिए पास सिस्टम बने। जिससे स्वास्थ्य कर्मचारियों को ड्यूटी में होने वाली असुविधा भी कम हो।

यह है मामला

कालीबाड़ी जिला अस्पताल की कर्मचारी सुधा शुक्ला सिस्टर के पद पर काम करती हैं। उनके अनुसार, बुधवार देर शाम वो ड्यूटी पर थी। प्रेगनेंसी वार्ड में भर्ती ज्योति की वो देखरेख कर रही थी। इसी दौरान मेडिसिन और इंजेक्शन के लिए सिस्टर सुधा उसके पास गई। उन्होंने वहां मौजूद उसके परिजन को एक किनारे हटने के लिए कहा। वो नहीं माने। नर्स का आरोप है कि मरीज के साथ उपस्थित परिजन ने पहले उसके साथ बदतमीजी की फिर उस पर हाथ उठा दिया। घटना के बाद सिस्टर ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।

जारी रहा उपचार

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि ,बुधवार की रात नर्सिंग स्टाफ और एक अटेंडर के बीच विवाद हो गया था। आज सुबह नर्सिंग स्टाफ नाराज होकर विरोध कर रहा था। विवाद करने वालों के माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया। मरीज की उपचार व्यवस्था सामान्य तरीके से जारी रही।

Tags

Next Story