CG News : कार्तिक स्नान करने गए लोग डैम में फंसे, बाल-बाल बची 6 लोगों की जान...

CG News : कार्तिक स्नान करने गए लोग डैम में फंसे, बाल-बाल बची 6 लोगों की जान...
X
कार्तिक पूर्णिमा पर नदी और जलाशयों में लोग स्नान कर रहे थे। तभी अचानक डैम से नदी में पानी छोड़ दिया गया, जिसकी वजह से 6 लोग फंस गए...पढ़े पूरी खबर

उमेश यादव/कोरबा- कार्तिक पूर्णिमा पर नदी और जलाशयों में लोग स्नान कर रहे थे। तभी अचानक डैम से नदी में पानी छोड़ दिया गया, जिसकी वजह से 6 लोग फंस गए...जब बांगो डेम से अचानक पानी छोड़ दिया गया, तब बांकीमोंगरा की वर्मा दंपत्ति समेत उनके यहां मेहमानी पर आए 4 लोगों की जान मुश्किल में पड़ गई, एकाएक ज्यादा पानी आने से वे लोग फंस गए।

पुण्य स्नान का प्लान बनाया था...

बांगो में इन लोगों ने पुण्य स्नान का प्लान बनाया था। इसी दौरान डैम से नदी में अधिक पानी छोड़ दिया गया। इसके बाद नीचे स्नान कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। परेशानी होने पर मोबाइल से कंट्रोल रूम को सूचना दिए जाने के बाद आनन-फानन में पानी की मात्रा कम कराई गई और रेस्क्यू शुरू कराया गया। सभी लोगों को सकुशल बचा लिया गया है। उधर जल संसाधन विभाग का कहना है कि, पानी छोड़ने से पहले नियमानुसार सायरन बजाया गया था। लेकिन लोगों ने सायरन सुना नहीं...


Tags

Next Story