CG NEWS : शराब बेचने वाली प्लेसमेंट कंपनी आउट अब दुकानों की जिम्मेदारी दूसरी एजेंसी को

रायपुर। जिले में शराब बेचने (selling liquor)की पुरानी व्यवस्था पर आबकारी विभाग ( Excise Department)ने बड़ा बदलाव कर दिया है। चुनाव (elections)और फिर आचार संहिता के पहले पुरानी कंपनी की जगह अब दूसरी एजेंसी (agency)को जिम्मा सौंपा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिस दूसरी कंपनी को जिम्मा सौंपा गया है, उसे पहले भी शराब बेचने का ठेका सौंपा जा चुका है। आबकारी विभाग के करीबी सूत्र के मुताबिक रायपुर जिले में कमान संभाल रही ए टू जेड कंपनी का कार्यकाल पूरा होते ही विभाग ने रीटेन करने के बजाए उसे हटाने का फैसला लिया है। इस कंपनी ने लगभग चार साल दुकानों में व्यवस्था संभाली है।
कंपनी को टेंडर मिलने के बाद करीब 60 दुकानों के लिए प्लेसमेंट एजेंसी में लगभग 450 कर्मचारियों की भर्ती की गई थी। इन कर्मचारियों को योग्यता के आधार पर किसी को सुपरवाइजर तो किसी को सेल्समैन बनाया गया था। सूत्र का ह है, अब इस कंपनी को विदा करने पर सहमति बनते ही दूसरे ग्रुप को जिम्मा सौंप दिया गया है। बुधवार को विभाग ने एग्रीमेंट का लेटर भी जारी कर दिया है।
चुनाव व आचार संहिता लगने के बदली पहले व्यवस्था
बताया जा रहा है, पहले व्यवस्था संभालने वाली कंपनी सुमीत ग्रुप को जिम्मा सौंपा गया है। इसी ग्रुप को कैश कलेक्शन की भी जिम्मदारी दी जा चुकी है। दूसरी एजेंसी को लेकर फिलहाल विभाग द्वारा कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। आबकारी विशेष सचिव महादेव कांवरे से संपर्क की कोशिश की, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया।
कंपनी के कर्मचारी डकार गए लाखों
दूसरी एजेंसी ने जैसे ही चार्ज संभाला, दुकानों में फाइनल ऑडिट रिपोर्ट शुरू करने कवायद भी तेज हो गई है। दुकानों में बिक्री व स्टाक का अंतर जांचने पर गड़बड़ी सामने आई है। जिले में ही करीब 6 लाख रुपये की गड़बड़ी बाहर आ रही है, जिसका कोई हिसाब किताब नहीं है। पुरानी कंपनी के पिछले तीन सालों में घटती की रकम को लेकर बार-बार केस सामने आते रहे है। एफआईआर तक करानी पड़ी।
आचार संहिता में नए टेंडर का संकट
बताया जा रहा है, प्रदेश में जल्द ही आचार संहिता लगने का अनुमान लगाकर विभाग ने व्यवस्था बदली है। नए टेंडर की प्रक्रिया में देर और दावा आपत्ति की प्रक्रिया में वक्त न लगे, इसलिए आनन फानन में व्यवस्था बदली गई है। पुरानी कंपनी के सभी कर्मचारी अब नई एजेंसी में मर्ज कर दिए जाएंगे। सैलेरी भी दूसरी कंपनी से मिलेगी।
उपायुक्त समेत कई अधिकारी बदले
आबकारी विभाग में अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है। रायपुर जिला उपायुक्त का तबादला दूसरी जगह होने पर नए अधिकारी मंजूश्री केसर की पोस्टिंग की गई है। बुधवार को आदेश हुआ। इस आदेश के मुताबिक, 2 जिला आबकारी अधिकारी, 3 उपायुक्त आबकारी और 7 सहायक आयुक्त आबकारी समेत 2 सहायक जिला आबकारी उपायुक्त स्तर के अधिकारियों के तबादले हुए हैं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS