CG News : खिलाड़ियों का आउटडोर स्टेडियम बना घास का जंगल, शेड टूटा, ग्रिल चोरी

CG News : खिलाड़ियों का आउटडोर स्टेडियम बना घास का जंगल, शेड टूटा, ग्रिल चोरी
X

रायपुर। राजधानी का आउटडोर स्टेडियम (outdoor stadium)अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया है। नियमित मेंटेनेंस कार्य नहीं किए जाने से अब मैदान घास का जंगल बन गया है।आधा स्टेडियम(stadium)झाड़ियों की गिरफ्त में है। इस वजह से अब खिलाड़ियों ने मैदान आना ही बंद कर दिया है। शहर में ऐसे भी खेलने की जगह कम हो चुकी है। मैदान भी सिमटने लगा है, अब इसमें आउटडोर स्टेडियम भी शामिल हो गया है। स्टेडियम उजाड़ होने के साथ जमीन भी बदहाल हो चुकी है। मैदान पर जंगली घास और पेड़ उग आए हैं। हरिभूमि ने जब इसकी पड़ताल की, तो पता चला मैदान का मेंटेनेंस कार्य की जिम्मेदारी साई, भारतीय खेल प्राधिकरण को है, लेकिन सालभर से साई के जिम्मेदारों ने मेंटेनेंस की ओर ध्यान ही नहीं दिया। यही कारण है कि शहर का आउटडोर स्टेडियम भी अब खिलाड़ियों से दूर हो गया।

मेंटेनेंस करने स्टाफ की कमी

स्टेडियम की साफ-सफाई और मेंटेनेंस का कार्य साई को करना है, लेकिन इस कार्य के लिए पर्याप्त संख्या में स्टॉफ ही नहीं है। साई के प्रभारी ने मुताबिक एक ही स्टॉफ है, जो मैदान की घास को काटने का काम करता है। इस वजह से पूरे स्टेडियम की सफाई में समय लगता है। साई के पास घास काटने के लिए संसाधन भी नहीं है। नियमानुसार हर महीने मैदान की सफाई होनी है, लेकिन उजाड़ होने के बाद जब खिलाड़ियों ने मैदान छोड़ा साई के जिम्मेदार भी मेंटेनेंस करना भूल गए।

मैदान की ग्रिल ले गए चोर मैदान के उजाड़ होने के बाद

अब स्टेडियम असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। स्टेडियम के चारों ओर लगी ग्रिल चोर उखाड़ ले गए हैं। इसकी शिकायत साई और नगर निगम ने पुलिस में दर्ज भी नहीं करवाई है। इसके साथ शेड भी टूट चुका है। आसपास के दुकानदार अब कचरा स्टेडियम के भीतर और प्रवेश द्वार में फेंकने लगे हैं। मैदान के भीतर और बाहर कचरे का ढेर लगा हुआ है।

स्टाफ कम इसलिए समय लग रहा

प्रभारी, साई केसरी त्रिपाठी ने बताया कि ,मैदान का मेटेनेस साई करता है। सफाई का काम शुरू हो गया है। घास को काटा जा रहा है। हमारे पास स्टाफ की कमी है, इसलिए थोड़ा समय लग रहा है।

Tags

Next Story