CG News: पीएम मोदी ने कांकेर की बेटी से किया वादा निभाया, लिखी चिट्ठी.. उज्जवल भविष्य का दिया शुभाशीष

CG News: पीएम मोदी ने कांकेर की बेटी से किया वादा निभाया, लिखी चिट्ठी.. उज्जवल भविष्य का दिया शुभाशीष
X
पीएम मोदी ने कांकेर की बेटी से किया वादा निभाया और उसे चिट्ठी लिखकर धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा कि आप खूब पढ़े, आगे बढ़ें और अपनी सफलता में परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें। पढ़िए पूरी खबर...

प्रकाश ठाकुर-कांकेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांकेर की बेटी आकांक्षा ठाकुर से किया वादा निभाया। उन्होंने रैली में स्केच लेकर आई आकांक्षा को पत्र लिखा कि आप जो स्केच लेकर आई थी वह मुझतक पहुंच गया है, इस स्नेह के लिए आपका धन्यवाद।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत की बेटियां देश का उज्जवल भविष्य हैं। आप सभी से मिलने वाला यह स्नेह और अपनापन राष्ट्र की सेवा में मेरी ताकत है। हमारी बेटियों के लिए स्वस्थ, सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त राष्ट्र का निर्माण हमारा लक्ष्य है।


आप पढ़-लिखकर देश का नाम रोशन करें

प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों से मुझे हमेशा प्यार मिला है। देश की तरक्की की राह में राज्य के लोगों ने सहयोग दिया है। हमारी युवा पीढ़ी अपने सपनों को पूरा करते हुए देश के भविष्य को नई दिशा प्रदान करेंगी। आप खूब पढ़े, आगे बढ़ें और अपनी सफलता में परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें।

मोदी जी की सभा में स्केच लेकर आई थी आकांक्षा

बता दें कि, कांकेर में हुए पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में सुभाष नगर (कांकेर) के रहने वाले दिनेश ठाकुर अपनी 10 वर्षीय बेटी आकांक्षा को लेकर पहुंचे थे। इस दौरान बच्ची अपने साथ पीएम मोदी जी का स्कैच बनाकर लाई थी। वह खड़े होकर स्कैच दिखा रही थी। संबोधन के दौरान मोदी जी की नजर बच्ची पर पड़ी। तब उन्होंने कहा कि, बेटी मैंने तस्वीर देखी है। बढ़िया काम करके लाई हो, मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं। उन्होंने कहा, बेटी खड़े-खड़े थक जाओगी। अगर तुम तस्वीर देना चाहती हो तो दे दो। मुझ तक जरूर पहुंच जाए। पीएम मोदी ने कहा कि इस तस्वीर के पीछे अपना पता लिख देना मैं तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा।

Tags

Next Story