CG News: एक्शन में पुलिस, अंतरराज्यीय सीमा की चेकिंग के दौरान 107 बोरियां साड़ी और कपड़े जप्त

CG News: एक्शन में पुलिस, अंतरराज्यीय सीमा की चेकिंग के दौरान 107 बोरियां साड़ी और कपड़े जप्त
X
प्रदेश के सभी अंतरराज्यीय (interstate) सीमाओं की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान वाहन सहित साड़ी-कपड़ा से भरी बोरियां जप्त की गई हैं। पढ़िए पूरी खबर...

राजनांदगांव। जहां एक तरफ विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तैयारियां चल रही हैं और नामांकन (Enrollment) भी आज से शुरू हो चुका है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव 7 अक्टूबर को है वहीं दूसरे चरण का चुनाव 17 अक्टूबर को है। इस बीच प्रदेश के सभी अंतरराज्यीय सीमाओं की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान वाहन सहित साड़ी-कपड़ा से भरी बोरियां जप्त की गई हैं। यह पूरा मामला छुरिया थाना क्षेत्र (Chhuriya police station area) के कल्लूबंजारी फॉरेस्ट (Kallubanjari Forest) चेक पोस्ट का है।


बता दें कि,राजनांदगांव फॉरेस्ट चेक पोस्ट (Rajnandgaon Forest Check Post) पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन समेत 107 प्लास्टिक बोरियां साड़ी और कपड़े जप्त किए हैं। साड़ी के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर चालक को हिरासत में लिया गया है। वहीं बोरियों को भी जप्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।


Tags

Next Story