CG NEWS : एसएसपी की बैठक के बाद एक्शन में पुलिस, ढाई सौ बदमाश दबोचे गए

CG NEWS : एसएसपी की बैठक के बाद एक्शन में पुलिस, ढाई सौ बदमाश दबोचे गए
X

रायपुर। शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पिछले दिनों एसएसपी (SSP) द्वारा ली गई बैठक के बाद अलग अलग थाना क्षेत्रों में 247 बदमाशों के खिलाफ पुलिस (Police )ने कार्रवाई करते हुए जेल दाखिल किया है। इनमें से 195 बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए छह बदमाशों के खिलाफ आबकारी एक्ट, 16 बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट तथा दो बदमाशों के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की है। इसके साथ ही 13 स्थाई तथा 15 गिरफ्तारी वारंट तामिल किए गए हैं। इसके साथ ही पुराने बदमाशों को थाने में तलब कर उनकी परेड कराने के साथ उन्हें अपराधों से दूर रहने की चेतावनी दी गई। अपराध पर अंकुश लगाने एसएसपी ने सभी थानों के टीआई को नियमित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Tags

Next Story