CG NEWS : पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एनआईए ने कोर्ट में पूरक चालान पेश किया

CG NEWS : पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एनआईए ने कोर्ट में पूरक चालान पेश किया
X
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत हुई थी, तब घटना की जांच एनआईए को सौंपी गई थी। एनआईए ने जिन नक्सलियों के खिलाफ कोर्ट में पूरक चालान पेश किया है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। बीजापुर जिले के टेकलगुड़ा में वर्ष 2021 में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ (police-Naxal encounter)मामले में एनआईए (NIA)ने बुधवार को जगदलपुर (Jagdalpur)एनआईए कोर्ट में आधा दर्जन नक्सलियों (Naxalites)के खिलाफ पूरक चालान पेश किया है। इसके पूर्व वर्ष 2022 में 23 तथा 2023 में 17 नक्सलियों की एनआईए ने पहचान कर उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई थी। घटना में शामिल 46 नक्सलियों की अब तक पहचान हो चुकी है। गौरतलब है कि,पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत हुई थी, तब घटना की जांच एनआईए को सौंपी गई थी। एनआईए ने जिन नक्सलियों के खिलाफ कोर्ट में पूरक चालान पेश किया है,उनमें शामिल नक्सलियों में मनोज पोडियामी, मुला देवेंद्रर रेड्डी, विज्जा हेमला सहित तीन अन्य नक्सली शामिल हैं। एनआईए के वकील ने जिन नक्सलियों के खिलाफ कोर्ट में पूरक चालान पेश किया है, वे नक्सली लंबे अरसे से नक्सल गतिविधियों में लिप्त बताए जा रहे हैं।

एनआईए ने मुठभेड़ में शामिल इन नक्सलियों की पहचान की है :- मड़काम रमा, सुकमा, छत्तीसगढ़, - नब्बाला केशव राव, आंध्र प्रदेश, - मुपल्ला लक्ष्मण राव, तेलंगाना, - कट्टम सुदर्शन,तेलंगाना, - मल्लोजुल वेणुगोपाल राव,तेलंगाना, - सुजाता, तेलंगाना, - हिड़मा,छत्तीसगढ़, सागर, तेलंगाना, नागेश,छत्तीसगढ़, मदन्ना, छत्तीसगढ़, ताती,कमलेश, छत्तीसगढ़, - जगदीश कुहरामी,छत्तीसगढ़, - राहुल तेलम, छत्तीसगढ़, - वेल्ला,छत्तीसगढ़, - देवा, छत्तीसगढ़, रघु रेड्डी,तेलंगाना, निर्मला, तेलंगाना, पवन हमला,छत्तीसगढ़, - जोगा मांडवी, छत्तीसगढ़, सितूमड़कम, छत्तीसगढ़, - राजे, छत्तीसगढ़, - झितरु ओयामी, छत्तीसगढ़, जोगी हेमला, छत्तीसगढ़।

तरेंम थाना क्षेत्र में सर्चिग के दौरान हुई थी मुठभेड़

गौरतलब है, 3 अप्रैल 2021 को सर्चिग पर निकले डीआरजी, सीआरपीएफ तथा कोबरा बटालियन के जवानों के साथ नक्सलियों के साथ तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकलगुड़ा में मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में नक्सलियों की संख्या चार सौ के करीब थी। मुठभेड़ में नक्सलियों के टॉप कैडर के लीडर शामिल थे। नक्सलियों ने जवानों पर बैरल ग्रेनेड लांचर दागा था। घटना के बाद नक्सली जवानों के हथियार लूट कर ले गए थे।

मुठभेड़ में हिड़मा जैसे खूंखार नक्सली शामिल थे

सुरक्षाबल के जवानों के साथ मुठभेड़ में एनआईए ने कोर्ट में जो पूरक चालान चा पेश किया है, उसमें दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के हिड़मा तथा सुजाता के नाम भी शामिल हैं। एनआईए ने कोर्ट में जो पूरक चालान पेश किया है, उसमें कोर्ट को बताया गया है कि सुरक्षाबलों के जवानों के साथ मुठभेड़ में 25 से 40 लाख रुपए इनामी कई नक्सली शामिल थे। मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने मौके पर ही चार नक्सलियों को मौके पर ढेर कर दिया था। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल पांच नक्सलियों में से तीन की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

Tags

Next Story