CG NEWS : पुलिस एक बार फिर निकली सरप्राइज जांच के लिए जहां सबसे ज्यादा संदिग्ध, वहां अब तक नहीं पहुंची

CG NEWS : पुलिस एक बार फिर निकली सरप्राइज जांच के लिए जहां सबसे ज्यादा संदिग्ध, वहां अब तक नहीं पहुंची
X
इस दौरान पुलिस ने जिले के एक दर्जन थाना क्षेत्रों की बीएसयूपी कालोनी तथा अटल आवास में रहने वाले लोगों से पूछताछ करने के साथ बाहर से आकर रह रहे लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित की। पढ़िए पूरी खबर...
  • किराए पर रह रहे लोगों को वेरिफिकेशन कराने के निर्देश
  • हाल में माना में निवासरत बांग्लादेशी चोर गिरोह पकड़ा जा चुका

रायपुर। राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीएसयूपी कालोनी (BSUP Colony)तथा अटल आवास (Atal Awas)में अपराधी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के होने की सूचना के बाद एसएसपी (SSP)के निर्देश पर शनिवार को तड़के सौ से ज्यादा पुलिस (police) अफसर कर्मियों की टीम सरप्राइज जांच के लिए निकली। इस दौरान पुलिस ने जिले के एक दर्जन थाना क्षेत्रों की बीएसयूपी कालोनी तथा अटल आवास में रहने वाले लोगों से पूछताछ करने के साथ बाहर से आकर रह रहे लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित की।

ज्यादा राजपत्रित पुलिस अफसरों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीम सिविल लाइंस, पुरानी बस्ती, गोलबाजार, मौदहापारा, सरस्वती नगर, आजाद चौक, तेलीबांधा, राखी, टिकरापारा, डीडीनगर थाना क्षेत्र में अटल आवास तथा बीएयसूपी कालोनी में दबिश देने पहुंची। पुलिस जब इन जगहों की कालोनी में पहुंची, लोग सोते मिले। पुलिस ने लोगों को जगाकर पूछताछ करने के साथ उनके काम के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा।

पुलिस डेटा तैयार कर रही

जांच के दौरान पुलिस ने इन कालोनी में रहने वाले लोगों के डेटा तैयार करने उनके नाम पता नोट करने के साथ मोबाइल नंबर तथा पहचान पत्र की जानकारी रजिस्टर में मरने के साथ उनके हस्ताक्षर लिए। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को लाउड हेलर के माध्यम से अपने यहां किराए पर रह रहे लोगों की जानकारी देने के लिए निर्देश दिए।

माना में अब तक जांच नहीं

पुलिस ने पिछले छह महीने में बीएसयूपी कालोनी तथा अटल आवास में जांच की जितनी कार्रवाई की है, उनमें से एक बार भी माना में जांच करने नहीं पहुंची है। स्थानीय रहवासियों के अनुसार माना में बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेश के लोग आकर किराए पर मकान लेकर रह रहे हैं। किराए पर आकर रहने वाले ज्यादातर लोग फेरी लगाकार सामान बेचने का काम करते है। पुलिस को वहां भी औचक जांच करने जाना चाहिए।

मकान किराए पर लेकर की चोरी

गौरतलब है कि पिछले महीने माना थाना क्षेत्र में एक प्रापर्टी डीलर के यहां लाखों की चोरी के आरोप में पुलिस ने बांग्लादेशी चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। घटना के मास्टर माइंड चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बार्डर पार कर बांग्लादेश भागने में कामयाब रहे। चोर गिरोह ने चोरी करने के 10 दिन पूर्व माना में किराए पर मकान लिया था।

पुलिस निगम को सूची सौंपेगी

गौरतलब है कि, अटल आवास तथा बीएसयूपी मकान को किराए में देने का प्रावधान नहीं है। बावजूद इसके अटल आवास तथा बीएसयूपी कालोनी में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने अपने मकान किराए पर दे दिए है। जिन लोगों को किराए पर मकान दिए गए हैं, उनमें से ज्यादातर लोग दूसरे प्रदेश के हैं। इसBSUP Colony,Atal Awas,SSP,police, बात को ध्यान में रखते हुए उन मकानों को पुलिस पुलि चिन्हित कर जिन्हें किराए पर दिए गए है, उनकी सूची नगर निगम में देने की बात कह रही है

Tags

Next Story