CG NEWS : राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर पोस्टर, स्लोगन, मॉडल और नाट्य प्रतियोगिता

CG NEWS : राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर पोस्टर, स्लोगन, मॉडल और नाट्य प्रतियोगिता
X

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (National Energy Conservation Day) के अवसर पर घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय में निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता (competition.)में कॉलेज छात्रों ने बड़ - चढ़ हिस्सा लिया। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम - हेमलता साहू और मुस्कान यादव,द्वितीय - झरना साहू, तृतीय - स्नेहा सोनी और निबंध प्रतियोगिता में प्रथम झरना साहू, द्वितीय -काजल साहू, तृतीय -कुसुम निर्मलकर ने प्राप्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला वर्मा और सहा.प्राध्यापक निशा साहू ने ऊर्जा संरक्षण के बारे में छा़त्रों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की उपप्राचार्य नीतूू सिंह का महत्वपूर्ण योगदान था। इस कार्यक्रम का संयोजन इको क्लब प्रभारी डॉ तृप्ति खनंग ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापकगण -प्रेरणा ठाकुर, आलिया खान, ट्विंकल चंदेल, अंजू देवी, प्रियंका मैथिल, नीलमणि,स्वाति तिवारी आदि उपस्थित थी।



Tags

Next Story