CG NEWS : अपने रायपुर में टी-20 की तैयारी

CG NEWS  : अपने रायपुर में टी-20 की तैयारी
X
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दिवसीय टी-20 मैच 1 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई से मंजूरी के बाद छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने स्टेडियम में तैयारी शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर ...
  • बड़ी एलईडी टीवी खराब, टिकट काउंटर अब भी खंडहर
  • मैदान में मशीन और हाथों से घास की ऊंचाई की जा रही कम, 2 एमएम की काटी जा रही घास

रायपुर। शनिवार को हरिभूमि टीम (Haribhoomi team) तैयारियों का जायजा लेने स्टेडियम (stadium)पहुंची। यहां मैदान और पिच को इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket) के नियमों के अनुसार तैयार किया जा रहा है। स्टेडियम में पिछले वर्ष 21 जनवरी को भारत- न्यूजीलैंड (India-New Zealand)के बीच वनडे का पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था, जिसके बाद मैदान में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है। केवल घरेलू क्रिकेट मैच ही खेले गए हैं, जिसके कारण मैदान में घास की लंबाई और ऊंचाई पर विशेष ध्यान नहीं दिया ।गया था। मैदान के कई हिस्सों में घास 8 से 9 एमएम तक उग आई है, जिसे अब दो मशीन और हाथों के जरिए 7 एमएम तक किया जा रहा है। ग्राउंड केयरटेकर के मुताबिक क्रिकेट का इंटरनेशनल मैच 7 एमएम घास में ही खेला जाता है। लंबे समय से घास की कटाई नहीं होने से 7 एमएम तक घास तैयार करने दो से तीन दिन का समय और लग सकता है। शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मैदान में घाट की कटाई और छटाई का काम जारी रहा।

सेरेमनी का शेड्यूल

■ 12:30 बजे : एयर शो

■ 5:30 बजे : परेड ऑफ चैंपि

म्यूजिक शो : 500 डांसर

■ चैंपियन टीम : 1200 ड्रोन शो

100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन होंगे लैंड

रविवार तक को 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड होने का अनुमान है। अहमदाबाद हवाई अड्डे की कैपेसिटी 30-40 चार्टर्ड प्लेन की पार्किंग की है। ऐसे में कई प्लेन गांधीनगर और वडोदरा में पार्क होंगे। वहीं, वीवीआईपी और सेलेब्स के चार्टर्ड प्लेन को सूरत, राजकोट और वडोदरा में भी पार्किंग की सुविधा दी गई है।

3 लाख तक रूम का किराया

फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ गुजरात के प्रेसिडेंट नरेंद्र सोमानी के मुताबिक दुबई, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के फैंस भी अहमदाबाद पहुंचे हैं। बाहर से 30 से 40 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। 5-स्टार होटलों का किराया ढाई से 3 लाख रुपए तक पहुंच गया है।

खंडहर में तब्दील हुआ टिकट काउंटर

स्टेडियम में 5 गेट केबाहर बना टिकट काउंटर खंडहर में तब्दील हो चुका है, जिसका मेंटेनेंस इस बार भी संघ ने नहीं किया है। ऐसे में लोगों को टिकट स्टेडियम से नहीं पिछली बार की तरह शहर में ही मिलेगा। जानकारी के मुताबिक सोमवार से ऑनलाइन टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।

नहीं बन पाएगी बड़ी एलईडी टीवी

स्टेडियम में लगी बड़ी एलईडी टीवी बीते दो सालों से बंद पड़ी है, जिसे क्रिकेट संघ अभी तक सुधार नहीं पाया है। इस बार मैच के दौरान बड़ी एलईडी टीवी बंद नजर आ सकती है। जानकारी के मुताबिक टीवी का इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स बाजार में नहीं मिल रहा है, जिसके कारण टीवी का मेंटेनेंस अभी तक नहीं हो पाया है। पिछले साल भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान बड़ी एलईडी टीवी बंद थी। डीआरएस के लिए मैच में छोटी टीवी का इस्तेमाल किया जाएगा। बड़ी टीवी के बंद होने से दूर बैठे दर्शक को स्कोर बोर्ड देखने में दिक्कत हो सकती है। इसके लिए दर्शक को मोबाइल का इस्तेमाल करना पड़ सकता है।

स्टेडियम में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ दर्शकों के लिए नई कुर्सियां नहीं लगाएगा। पिछले साल करीब 7500 कुर्सियां बदली गई थीं। संघ का कहना है कि सभी कुर्सियां बैठने योग्य हैं। खराब नहीं हुई हैं, जबकि मैदान के कुछ जगहों पर कुर्सियां टूटी हुई हैं, लेकिन इसकी संख्या में कम है। जानकारी के मुताबिक इस बार भी गोल्ड पास वालों के लिए कुर्सियों में कुशन की सुविधा मिल सकती है।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अक्ष्यक्ष जुबिन शाह ने कहा कि, शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को एक दिवसीय टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। मैदान में तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बार भी अपना शत प्रतिशत देकर मैच में बेहतर बनाने की कोशिश है। बैठकों का दौर जारी है ।

घास में डाली जा रही कीटनाशक दवा

मैदान की बाउंड्री लाइन और पिच में घास को कम किया जा रहा है। बाउंड्री लाइन में घास की ऊंचाई कुछ जगहों पर 9 एमएम तक हो चुकी है। वहीं पिच लाइन में भी घास देखने को मिली, जिसे आईसीसी के नियमानुसार पिच से घास की बेहतर करने की कोशिश स्टेडियम में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ दर्शकों के लिए नई शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट ऊंचाई कम किया जाएगा। मैदान में कुछ जगहों पर जंगली घास के गुच्छे दार पौधे भी उग आए हैं, जिन्हें हाथों से निकाला जा रहा है। मशीन के जरिए मैदान में कीटनाशक दवा डाली जा रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक रायपुर की पिच में रात के वक्त ओस के कारण गेंदबाजी काफी फास्ट हो जाती है।

ऐसा जुनून

राजनांदगांव के रंगोली कलाकार दीपचंद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस की बनाई तस्वीर |

हवन कर और वर्ल्ड कप ट्राफी की रंगोली बनाकर क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं मांगी।


Tags

Next Story