CG News: मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र, लकड़ी बेचकर कर रहे जीवन यापन

CG News: मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र, लकड़ी बेचकर कर रहे जीवन यापन
X
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा समुदाय की स्थिति दयनीय हो गई है। सड़क, पानी, बिजली सहित अपनी पेट की भूख मिटाने के लिए हर रोज वे लकड़ी बेचने के लिए मजबूर हैं। पढ़िए पूरी खबर....

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा (sarguja) में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा समुदाय की स्थिति दयनीय हो गई है। सड़क, पानी, बिजली सहित अपनी पेट की भूख मिटाने के लिए हर रोज वे लकड़ी बेचने के लिए मजबूर हैं। बिना लकड़ी बेचे इनके घर पर चूल्हे भी नहीं जलते हैं। विडंबना है कि आजादी के 77 वर्षों बाद भी आज तक पहाड़ी कोरवा (pahadi korwa) समुदाय को मूलभूत सुविधाओं से जूझना पड़ रहा है।


गौरतलब है कि सरगुजा (sarguja) जिले के बतौली (batauli) विकासखण्ड के पहाड़ी कोरवा इलाके तराईदाड़, खीराआमा, लोटापारा, कदनई, लैगू, बागपानी, बोरवाबोदार, मूर्ताडाड़, सेमरहिया, करदना के पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोग योजनाओं से दूर जंगल से लकड़ी बेचने के लिए मजबूर हैं। गर्भवती महिलाएं और शिशुवती महिलाएं आठ-दस किलो मीटर पैदल चलकर बतौली मुख्यालय सहित आसपास के गांव में लकड़ी बेचती हैं।

समस्याओं से घिरा है समुदाय

पहाड़ी कोरवा (pahadi korwa) परिवारों को मिला प्रधानमंत्री आवास भी मजाक बनकर रह गया है। गांव में बने अधूरे आवास खंडहर में तब्दील होकर अपनी स्थिति को बयां कर रहे हैं। साथ ही आज भी पानी के लिए कुआं और ढोढी का सहारा लिया जा रहा है। वहीं सरगुजा जिले के मैनपाट इलाके में अतिसंवेदनशील पहाड़ी कोरवा क्षेत्र में सड़क के अभाव के कारण झेलगी के सहारे मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

जनपद सीईओ ने कार्रवाई करने की कही बात

बतौली जनपद सीईओ विजय नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़ी कोरवा परिवारों को योजनाओ का लाभ मिल रहा है। पंजीकृत परिवारों के बीच प्रत्येक योजनाओं का सही क्रियानव्यंन हो रहा है और लकड़ी बेचने के बारे में उन्होंने कार्रवाई करने की बात की है।

Tags

Next Story