CG NEWS : रेलवे सेवा ने ट्विट कर डीआरएम को दिए पानी जांच के निर्देश

CG NEWS : रेलवे सेवा ने ट्विट कर डीआरएम को दिए पानी जांच के निर्देश
X

■ हरिभूमि की खबर पर रेलवे सेवा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से किया ट्विट

रायपुर। हरिभूमि ने सोमवार के अंक में रेलवे के शुद्ध पानी का सिस्टम ट्रेक से उतरा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद भारत रेल(Railway')बोर्ड के रेल सेवा अधिकारियों ने रायपुर डीआरएम को ट्विट कर जांच करने का निर्देश दिया है। रेलवे सेवा ऑफिशियल के ट्विटर अकाउंट से हरिभूमि (Haribhoomi)की खबर पर ट्विट किया। रेलवे सेवा ने भी रेलवे स्टेशन में पानी के टीडीएस (TDS)की अधिक मात्रा को गंभीरता से लिया है। जानकारी मुताबिक सोमवार को रायपुर मंडल में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने रेल विकास कार्यों, संरक्षा संबंधी कार्यों और अमृत भारत स्टेशनों में चल रहे विकास कार्यों का सघन निरीक्षण किया, जिसके चलते पूरा अमला निरीक्षण कार्यों में लगा रहा। इस वजह से पानी में टीडीएस की जांच नहीं हो पाई। बता दें कि कुम्हारी में रेलवे स्टेशन के पानी का टीडीएस 500 से अधिक है, जो यात्रियों की सेहत के लिए हानिकारक है।




Tags

Next Story